पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने एसएसबी जवानों को राखी बांशकर मनाया रक्षाबन्धन का पर्व
पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने एसएसबी जवानों को राखी बांशकर मनाया रक्षाबन्धन का पर्व
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
नगर व आसपास रक्षा बन्धन का त्योहार परम्परागत ढंग से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों कीहांथो में राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की, जबकि भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार दिये।
उधर नगर के पलिया मांटेसरी स्कूल केबच्चों ने एसएसबी के गढ़निया मुख्यालय पर जाकर भारत-नेपाल की सुरक्षा में तैनात जवानों को तिलक लगाकर हाथों में राखी बाँधी।इससे पूर्व बच्चों के मुख्यालय पर पहुंचने पर जवानों ने उत्साह से स्ववागत किया। औपचारिक समारोह में स्कूल के अध्यक्ष विजय नारायण महेंद्रा, प्रवन्धक अनूप गुप्ता, प्रधानाचार्य रत्ना बाजपेयी ने रक्षा बन्धन के पावन पर्व के महत्व को बताया और एसएसबी जवानों के साहसिक कार्य की सराहना करके समारोह में दिए गए योगदान के प्रति आभार जताया।एसएसबी के कमांडेन्ट मुन्ना सिंह ने आगन्तुकों का स्ववागत करके सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में स्कूल के कवादीनेटर राजू सिंह, रश्मि, दीपक, कोमल आदि टीचिंग स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
नगर व आसपास रक्षा बन्धन का त्योहार परम्परागत ढंग से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों कीहांथो में राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की, जबकि भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार दिये।
उधर नगर के पलिया मांटेसरी स्कूल केबच्चों ने एसएसबी के गढ़निया मुख्यालय पर जाकर भारत-नेपाल की सुरक्षा में तैनात जवानों को तिलक लगाकर हाथों में राखी बाँधी।इससे पूर्व बच्चों के मुख्यालय पर पहुंचने पर जवानों ने उत्साह से स्ववागत किया। औपचारिक समारोह में स्कूल के अध्यक्ष विजय नारायण महेंद्रा, प्रवन्धक अनूप गुप्ता, प्रधानाचार्य रत्ना बाजपेयी ने रक्षा बन्धन के पावन पर्व के महत्व को बताया और एसएसबी जवानों के साहसिक कार्य की सराहना करके समारोह में दिए गए योगदान के प्रति आभार जताया।एसएसबी के कमांडेन्ट मुन्ना सिंह ने आगन्तुकों का स्ववागत करके सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में स्कूल के कवादीनेटर राजू सिंह, रश्मि, दीपक, कोमल आदि टीचिंग स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।
So nice
ReplyDelete