Click now

पलियाकलां।दि इण्डियन में छात्र संसद का गठनकर कर पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

दि इण्डियन में  छात्र संसद का गठनकर कर पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

तरनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह बने स्कूल कैप्टन।
हरजोत कौर व नवनीत कौर बनी हेड गर्ल

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां खीरी

सिबिल जज आकाश गुप्ता ने कहा कि असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है। असफलता से व्यथित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के किस्से सुना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। नगर के दि इण्डियन एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में छात्र संसद का गठन हुआ। जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। सभी चयनित छात्र-छात्राओं ने अपने पद एवं कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा के साथ उत्तरादायित्व निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में छात्र स्कूल कैप्टन के पदपर तरनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह हरजोत कौर व नवनीत कौर मोमी व स्कूल वाइस कैप्टन के पद पर मंजिन्दर सिंह, पार्थ गुप्ता, नवनीत कैंथ व खुशी शुक्ला को चयनित किया गया वहीं स्पोर्टस कैप्टन के पद पर नवीन सिंह व नवनीत बसुटा तथा स्पोर्ट्स वाईस कैप्टन के रूप में सुमित यादव व तनु मौर्या को चयनित किया गया हाउस को आर्डिनेटर ने कैप्टन के पद नालन्दा हाउस से गुरपाल सिंह वाईस कैप्टन वंशिता अग्रवाल, अजन्ता हाउस से कैप्टन गुरूशरन सिंह वाइस कैप्टन शायना पवनप्रीत कौर संधु, सांची हउस से कैप्टन साक्षी शर्मा वाइस कैप्टन के पद पर अर्शप्रीत कौर को चयनित किया गया व डिसिपलिन इंचार्ज के पद पर हर्षवीर ंिसह व नीरत कौर को व बी0ई0ई0 एस के पद वंशिता शुक्ला, साईं सोनम, सलोनी मोदनवाल, सुमैया असंारी, पलक अग्रवाल, व नवदीप कोर व सिमरन कौर को चयनित किया गया। चुने गए सभी कैप्टन, वाइस कैप्टन व डिसिपलीन इन्चार्ज को के0बी0 गुप्ता, आकाश गुप्ता, नृजेश मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, विवेक पाण्डेय, व राजीव गुप्ता जी द्वारा बैच, शैसे व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा ए0डी0 इमैन्युअल ने बच्चों को उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाते हुए उनके उत्तरादायित्वों के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी व उनके पालन के लिए वचनबद्ध रहने की शुभकामना दी। विद्यालय के प्रबंधक श्री उमेश गुप्ता ने भी सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विद्यालय की गरिमा को निरंतर बनाये रखने की प्रेरणा दी व आशीर्वाद दिया।

No comments