गौरीफंटा बॉर्डर पर खुलेगा प्लांट,कलुटाइन आफ़िस व्यापारियों को मिलेगी राहत
गौरीफंटा बॉर्डर पर खुलेगा प्लांट,कलुटाइन आफ़िस व्यापारियों को मिलेगी राहत
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
गौरीफंटा बॉर्डर को मोदी सरकार की बड़ी सौगात।कई वर्षों से गौरीफंटा को ठुलो नाका (बड़ा बॉर्डर) बनाने की मांग कर रहे सैकड़ों नेपाली व्यापारियों की मुराद पूरी हो गई है।बहुत जल्दी ही इसका आफिस बॉर्डर पर शुरू हो जाएगा।इस परव्यापारियों खुशी जताई है।
उल्लेखनीय है किगौरीफंटा बॉर्डर पर Plant Quarantine का कार्यालय न होने से इस बॉर्डर का पचास प्रतिशत काम मजबूरी में लोगों को दूसरे बोर्डरों से करना पड़ रहा था।जिससे व्यवसाइयों का ट्रांसपोर्टेशन खर्चा तो बढ़ ही रहा था साथ में व्यापारियों को काफी परेशान भी होना पड़ता था। अब बहुत जल्दी गौरीफंटा बॉर्डर पर Plant Quarantine का कार्यालय खोलने के लिए नेपाल के व्यवसायी कई सालों से मांग कर रहे थे। व्यवसाइयों की इस परेशानी को दूर कर व गौरीफंटा बॉर्डर को ठूलो नाका बनाने के लिए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचण्ड व वर्तमान प्रधानमंत्री श्री खड़ग प्रसाद शर्मा ओली भी भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी से मांग कर चुके हैं। लेकिन अब मोदी सरकार ने गौरीफंटा बॉर्डर पर बहुप्रतीक्षित Plant Quarantine का कार्यालय खोल दिया है। जो कि 30 सितम्बर या 01 अक्टूबर से बॉर्डर पर अपना काम शुरू कर देगा।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
गौरीफंटा बॉर्डर को मोदी सरकार की बड़ी सौगात।कई वर्षों से गौरीफंटा को ठुलो नाका (बड़ा बॉर्डर) बनाने की मांग कर रहे सैकड़ों नेपाली व्यापारियों की मुराद पूरी हो गई है।बहुत जल्दी ही इसका आफिस बॉर्डर पर शुरू हो जाएगा।इस परव्यापारियों खुशी जताई है।
उल्लेखनीय है किगौरीफंटा बॉर्डर पर Plant Quarantine का कार्यालय न होने से इस बॉर्डर का पचास प्रतिशत काम मजबूरी में लोगों को दूसरे बोर्डरों से करना पड़ रहा था।जिससे व्यवसाइयों का ट्रांसपोर्टेशन खर्चा तो बढ़ ही रहा था साथ में व्यापारियों को काफी परेशान भी होना पड़ता था। अब बहुत जल्दी गौरीफंटा बॉर्डर पर Plant Quarantine का कार्यालय खोलने के लिए नेपाल के व्यवसायी कई सालों से मांग कर रहे थे। व्यवसाइयों की इस परेशानी को दूर कर व गौरीफंटा बॉर्डर को ठूलो नाका बनाने के लिए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचण्ड व वर्तमान प्रधानमंत्री श्री खड़ग प्रसाद शर्मा ओली भी भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी से मांग कर चुके हैं। लेकिन अब मोदी सरकार ने गौरीफंटा बॉर्डर पर बहुप्रतीक्षित Plant Quarantine का कार्यालय खोल दिया है। जो कि 30 सितम्बर या 01 अक्टूबर से बॉर्डर पर अपना काम शुरू कर देगा।
Post a Comment