Click now

नगर व्यापार मंडल के प्रयास से मुक्तिधाम कोआवंटित भूमि की हुई पैमाइश

नगर व्यापार मंडल के प्रयास से मुक्तिधाम कोआवंटित भूमि की हुई पैमाइश

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा

पलियाकलां-खीरी

नगर के मोहल्ला  सुभाषनगर में मुक्तिधाम के लिए सुरक्षित की गई जमीन पर तमाम लोग अवैध कब्जा  किये हुए थे। इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर व्यापार मंडल बीते माह एसडीएम को ज्ञापन दिया था। इसपर  कार्यवाई करते हुए एसडीएम ने  लेखपाल संग नगर पालिका परिषद के  स्टाफ को मौके पर भेजकर जमीन की नाप कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इस पर व्यापारियों संग नागरिकों ने खुशी जताई है।
 उल्लेखनीय है किनगर के मोहल्ला सुभाषनगर एक तालाब के पासमें सरकार द्वारा आवंटित मुक्तिधाम अवैध कब्जेदरों से धीरे-धीरे अतिक्रमित हो रहा था। जिसको देखते हुए नगर व्यापार मंडल की टीम के अध्यक्ष अनूप मिश्रा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा महामंत्री चांद कुमार जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री वरिष्ठ मंत्री अखिलेश जयसवाल आदि ने प्रशासन से मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त कराने  के  लिए निवेदन किया  था  इसके चलते नगर के सुभाषनगर स्थित चिकनी तलैया पर स्थित मुक्तिधाम के लिए आवंटित भूमि पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह नगर पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन तथा अन्य नगर पालिका अधिकारियों  व कर्मचारियोंने  लेखपाल संग मौके पर पहुंचकर आवंटित जमीन की पैमाइश करके उसे नगर व्यापार मंडल की देखरेख में सौंप दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने प्रशासन की कार्यवाई पर संतोष जताते हुए बताया कि जल्दी  ही मुक्तिधाम की अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन केचारों तरफ बाउंड्री वॉल कराकर गेट लगाया जाएगा ताकि भविष्य कोई मुक्तिधाम की जमीन पर  अतिक्रमण न कर सके।  इस दौरान नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा सांसद प्रतिनिधि  दीपक तलवार, आरडी राय, व्यापार मंडल महामंत्री चंद्र कुमार जैन,कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री,वरिष्ठ मंत्री अखिलेश जयसवाल,उपाध्य उपाध्यक्ष संदीप बंसल,उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता,तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता एवं नगर पालिका स्टाफ व तहसील स्टाफ मौजूद रहा।

No comments