चंदनचौकी कोतवाल ने बच्चों को पुलिस की जानकारी देकर किया जागरू
चंदनचौकी कोतवाल ने बच्चों को पुलिस की जानकारी देकर किया जागरू
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
एसपी के निर्देश पर चंदनचौकी कोतवाल ने थारू इलाका के स्कूलों में पहुंचकर 14 साल से ऊपर के बच्चों को पुलिस के नए मोबाइल एप के सम्बंध में विस्तार जानकारी देने के साथ उनको जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन पुन: यूपीसीओपी मोबाइल एप के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सियाराम कोतवाली चन्दन चौकी ने कम्प्यूटर मुंशी सिपाही ओम बाबू द्वारा थारू इलाका के सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल चन्दनचौकी, राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय वालिका विद्यालय और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सौनहा में जाकर 14 वर्ष से अधिक उम्र के सभीछात्र /छात्राओं को यूपीसीओपी मोबाइल एप के बारे में विस्तार से बताकर उनको एप का प्रयोग करने के तरीके, डाउनलोड व सदुपयोग के बारे में अवगत कराकर जागरुक किया गया।इसमें मुख्यरूप से ई-एफआईआर करने का तरीकाचरित्र प्रमाण-पत्र के लिए आवेंदन करना, खोई वस्तु का पंजीकरण करने खोयी वस्तु का पंजीकरण, सूचनाएं साझा करें, खराब व्यवहार आदि की जानकारी देकर उनको जागरूक किया गया। और एप से समय से उपयोग कर उसका लाभ लेने की अपील भी की।इस दौरान सम्बंधित स्कूल का टीचिंग स्टाफ भी मौजूद रहा।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
एसपी के निर्देश पर चंदनचौकी कोतवाल ने थारू इलाका के स्कूलों में पहुंचकर 14 साल से ऊपर के बच्चों को पुलिस के नए मोबाइल एप के सम्बंध में विस्तार जानकारी देने के साथ उनको जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन पुन: यूपीसीओपी मोबाइल एप के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सियाराम कोतवाली चन्दन चौकी ने कम्प्यूटर मुंशी सिपाही ओम बाबू द्वारा थारू इलाका के सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल चन्दनचौकी, राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय वालिका विद्यालय और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सौनहा में जाकर 14 वर्ष से अधिक उम्र के सभीछात्र /छात्राओं को यूपीसीओपी मोबाइल एप के बारे में विस्तार से बताकर उनको एप का प्रयोग करने के तरीके, डाउनलोड व सदुपयोग के बारे में अवगत कराकर जागरुक किया गया।इसमें मुख्यरूप से ई-एफआईआर करने का तरीकाचरित्र प्रमाण-पत्र के लिए आवेंदन करना, खोई वस्तु का पंजीकरण करने खोयी वस्तु का पंजीकरण, सूचनाएं साझा करें, खराब व्यवहार आदि की जानकारी देकर उनको जागरूक किया गया। और एप से समय से उपयोग कर उसका लाभ लेने की अपील भी की।इस दौरान सम्बंधित स्कूल का टीचिंग स्टाफ भी मौजूद रहा।
Post a Comment