Click now

एनएसएस दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय राजकीय पीजी कालेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा सीातपुर द्वारा किया गया

एनएसएस दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय राजकीय पीजी कालेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा सीातपुर द्वारा किया गया

श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल

सीतापुर

एनएसएस दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय राजकीय पीजी कालेज, सीतापुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा सीातपुर द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने किया। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि रक्त की कमी को सिर्फ और सिर्फ स्वैच्छिक रक्तदान करके ही पूरा किया जा सकता है, इसलिए हम सबकों रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान करके लोगों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुण्य का कार्य है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। शरीर में दोबारा नया रक्त बन जाता है जो कि अत्यंत सामान्य प्रक्रिया हैं। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से लोग जानकारी के अभाव में आनाकानी करते हैं जो कि ठीक नहीं है और सभी को स्वप्रेरणा से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान का सीधा संबंध जीवनदान से है। कभी कभी देखने में आता हैं कि आवश्यकता पड़ने पर परिवारीजन ही रक्त देने में आनाकानी करते हैं और कई जानें इसी वजह से जोखिम में आ जाती हैं इसलिए जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित रक्त होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंदों के उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। जिससे रक्त की कमी से किसी भी जीवन का हानि न होने पाये। इसके लिये अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से आयोजित कराये जा रहे हैं तथा लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं और नौजवानों को भी रक्तदान किये जाने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ रही हैं तथा इसे और अधिक व्यापकता प्रदान की जायगी। उन्होंने अच्छी सोच के साथ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी से अनुरोध भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करके आप किसी के जीवन को बचाते है रक्दान जीवनदान है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके नैयर ने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। दानो में सबसे श्रेश्ठ दान है। काॅलेज की प्रधानाचार्य डा. नलिनी श्रोत्रिया ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जिसके लिए इन्सान को सदैव तैयार रहना चाहिए। रेडक्रास सचिव संजीव मेहरोत्रा ने काॅलेज द्वारा किये जा रहे मानव हित के कार्य की सराहना की। शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं, स्टाफ सहित 65 लोगों ने अपना रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें रक्तदान की शुरुवात रोहित केसरवारी, मोहम्मद फहीम, विशाल सोनी, डा. ज्योति शाहा, सुषमा भारती, आस्था गुप्ता, प्रदीप कुमार सहित 32 लोगों ने रक्तदान किया।

No comments