Click now

प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

प्रधान की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी

ब्लॉक पलिया कला खीरी

विधानसभा पलिया कला ग्राम मरुआ पश्चिम के गांव सरखना पश्चिम के गांव का मामला जो यह गांव विकास के लिए तरस रहा है यहां किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ विधानसभा पलिया कला मरुआ पश्चिम के गांव सरखना के ग्राम प्रधान नागेश कुमार ने  किसी तरह का विकास नहीं कराया यह गांव विकास के लिए तरस गए विकास ना होने के कारण यहां की जनता बहुत ज्यादा परेशान हो रही है विकास ना होने के कारण लोगों को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इस गांव के लोग प्रधान से कई बार बोला प्रधान किसी प्रकार की सुनवाई नहीं कर रहे लोगों को बहुत ज्यादा मुसीबतें आ रही हैं प्रधान नजरे इनायत करते हुए कोई सुनवाई नहीं की विधानसभा पलिया कला मरुआ पश्चिम के गांव सरखना विकास के लिए तरस रहा है ग्राम प्रधान की नजर जनता के प्रति नहीं पड़ती ग्राम प्रधान की निष्क्रियता का खामियाजा भुगत रहा गांव यहां के प्रधान नागेश कुमार किसी प्रकार का विकास नहीं कराया ना ही रोडो की मरम्मत कराई रोडे टूटी पड़ी हुई है लोगों को बरसात के दिनों में पैदल निकलने में बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में रोड पर पानी भरा रहता है पानी का कोई निकास नहीं है जिससे बहुत ज्यादा कीचड़ होता है गांव के लोग कीचड़ से हुए परेशान यहां तक कि लोगों को पैदल व   साइकिल व मोटरसाइकिल से निकलने में बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है यहां तक कि लोग अपना वाहन निकालने में बहुत ज्यादा मुसीबत आती है जबकि गांव के लोग ग्राम प्रधान नागेश कुमार से कई बार कहा ग्राम प्रधान अनसुनी कर देते हैं इस गांव के लोग पवन कपिल अमित कुमार मेवालाल महावीर करन छोटेलाल विकास आदि लोगों ने कई बार प्रधान से कहा है ज्यादा कहने पर प्रधान मारने की धमकी देता है यहां तक कि कहता है कि कभी विकास नहीं कराएंगे कहता है क्या किसी से कर्जा ले रखे हैं और यह भी धमकी देता है हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता इससे ग्राम प्रधान नागेश कुमार से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं नागेश कुमार दबंगई से प्रधानी चला रहे हैं ना ही लोगों को आवास दिया है ना ही शौचालय दिया है एक तरफ मोदी मिशन भारत को स्वच्छ बनाना चाहता है दूसरी तरफ नागेश कुमार जैसे प्रधान भारत को पलीता लगा रहे है ग्राम प्रधान से इस गांव के लोग बहुत ज्यादा परेशान है गांव के लोग परेशान होकर प्रधान के पास जाने में डरते हैं रोडो की किसी प्रकार की मरम्मत नहीं हुई ना ही नालियों की मरम्मत जिससे लोग परेशान ग्राम प्रधान की निष्क्रियता का खामियाजा भुगत रहा गांव।

No comments