Click now

सीतापुर।।पूछताछ व जामा तलाशी के दौरान 4 आदत देसी तमंचा 315 बोर छे अदद जिंदा कारतूस 315 बोर आला नकब टॉर्च आदि के साथ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

पूछताछ व जामा तलाशी के दौरान 4 आदत देसी तमंचा 315 बोर छे अदद जिंदा कारतूस 315 बोर आला नकब टॉर्च आदि के साथ अभियुक्त हुए गिरफ्तार 

श्री न्यूज़ 24
शुभम पटेल

सीतापुर

पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी लहरपुर अखंड प्रताप सिंह के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी लहरपुर अनिल कुमार पांडे व गिरीश चंद्र अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी भदफर कृष्ण कुमार व चौकी प्रभारी लहरपुर रोहित दुबे व  हेड कॉन्स्टेबल रामचन्द्र मिश्रा,  हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह चंदेल,  हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल अवधेश बहादुर सिंह, अशोक तिवारी  हेड कांस्टेबल काजी जमीर अहमद कीसंयुक्त टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र में चोरी व लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहेअभियान के तहत के तहत दिनांक 23 सितंबर 2019 को मुखबिर की सूचना पर शाहपुर स्थित स्कूल के पास से करीब 1:30 बजे रात्रि में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की व जामा तलाशी ली जिसमें 4 आदत देसी तमंचा 315 बोर छे आदत जिंदा कारतूस 315 बोर आला नकाब टॉर्च आदि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गिरफ्तार किए गए राजाराम पुत्र राम मनोहर निवासी बिसवां खुर्द थाना तम्बौर जनपद सीतापुर नंबर दो अभिलाख पुत्र ओमप्रकाश निवासी खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर नंबर 3 रामखेलावन पुत्र रघुनाथ निवासी यूनियन पुरवा कोटी सुपौली थाना लहरपुर जनपद सीतापुर नंबर 4 बाबूराम पुत्र रामसहाय निवासी खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं  सभी जनपद लखनऊ सीतापुर उन्नाव खीरी बाराबंकी में चोरियां करते हैं अभियुक्त राजा राम पुत्र राम मनोहर बिसवां खुर्द थाना तम्बौर अपने साथियों के साथ जनपद कुशीनगर में थाना कप्तानगंज में चोरी करने गया था जहां पर ग्रामीणों के द्वारा चोरी के दौरान काशीराम निवासी बिठौली थाना तम्बौर को मार दिया गया था व राजाराम मौके से फरार हो गया था तभी से जनपद कुशीनगर से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी आज की गई।

No comments