Click now

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ के मझिगवां गाव से हाजी साहब को रवाना करते हुए

श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम

गोलागोकरणनाथ

आज गोला गोकर्णनाथ के मझिगवां गाव से वारिस अली अंसारी पुत्र अब्दुल कादिर व उनकी बीवी महशर जहां को  हज यात्रा पर जाते हुए लोगों का स्वागत करके रवाना करते हुए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष  व ह्यूमन वेलफयर फॉउंडेशन के अध्यक्ष वारिस अली अंसारी व  इस मौके पर इस मौके पर मौलाना रहमत अली मोहम्मद यूनुस , मुन्ना अंसारी मो इसराइल अंसारी , अमीर हसन , कलामुद्दीन, हिमायतुल्ला खां , मुस्ताक , मुकीम , मुबारक , जुनेद , सुहैल , वाज़िद , नूरुद्दीन , इलियास अहमद , बहुत से लोगों ने रवाना किया ।

No comments