Click now

पलियाकलां।एक दिया देश के अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित

एक दिया देश के अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित

पुलिस क्षेत्राधिकारी हमीरपुर बालक राम पलिया रत्न से सम्मानित

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता

पलिया कलां-खीरी

नगर में  स्वतंत्रता दिवसके उपलक्ष में एक दिया देश के अमर शहीदों के नाम भव्य कार्यक्रम माल गोदाम रोड स्थित प्रेसिडेंट पार्क में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रथम पलिया रत्न डॉ एके कपूर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी कमांडेंट 39 बटालियन गदनिया मुन्ना सिंह पत्नी किरण सिंह व अति विशिष्ट अतिथि जिला जज बदायूं रमेश चंद्र , विशिष्ट अतिथि एडिशनल जज बलिया सुशील कुमार ,विशिष्ट अतिथि गाजियाबाद की डीएसपी सुमन कनौजिया, मंच पर मौजूद रहे।
अपने कार्यों की वजह से पलिया नगर का नाम देश प्रदेश में रोशन करने के लिएपलिया निवासी मौजूदा समय में पुलिस क्षेत्राधिकारी हमीरपुर बालकराम को पलियारत्न से मुख्य अतिथि कमांडेंट मुन्ना सिंह एवं कार्यक्रम आयोजक रवि गुप्ता ने पलिया रत्न देकर सम्मानित किया।  इस दौरान नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, रामगोपाल नेकीराम, जूनियर हाई स्कूल,पलिया मांटेसरी स्कूल, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एसएसबी के जवानों ने देशभक्ति ओतप्रोत बहुत बेहतरीन कार्यक्रम  पेश किए।  कार्यक्रम में नगर के भारी  संख्या में गणमान्य लोग कार्यक्रम में अपने परिवार बच्चों सहित शामिल रहे हैं ।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता ने किया व आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सफल कार्यक्रम की बधाई दी कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री विकास गुप्ता ने किया इस अवसर पर निरंकार प्रसाद बरनवाल विश्व कांत त्रिपाठी रामचंद्र शुक्ला आकाश गुप्ता कमलनाग शैलेंद्र जयसवाल सविता तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जॉर्जी अनूप गुप्ता विजय महेंद्रा सुरेश चंद्र गर्ग यथार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष बीना गुप्ता संजय कुमार जफर अहमद टीटू फुरकान अंसारी कृष्ण अवतार भाटी तनुजा सिंह सहित हजारों की संख्या में पलिया नगर व क्षेत्र वासी मौजूद रहे कार्यक्रम की समाप्ति पर आतिशबाजी का भव्य कार्यक्रम भी संपन्न हुआ व आए हुए सभी अतिथियों को जलपान करा कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

No comments