Click now

लोकसभा चुनाव 2019 कौन जीत रहा है? पर्दे के पीछे का खेल क्या इशारा कर रहा है

लोकसभा चुनाव 2019 कौन जीत रहा है? पर्दे के पीछे का खेल क्या इशारा कर रहा है

श्री न्यूज़ 24
मुकेश 

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2019 का सबसे चर्चित सवाल यही है- Who will win 2019 election? इसके जवाब में अचानक तेज होती सियासी गतिविधियां कुछ इशारे कर रही हैं. जब बहुमत का आंकड़ा न पूरा हो रहा हो तो पर्दे के पीछे का खेल जोर पकड़ने लगता है.
आप मानें या न मानें लेकिन जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की तारीख 23 मई नजदीक आ रही है अगली सरकार की तस्वीर भी उलझने लगी है. जहां एक तरफ ये तस्वीर उलझ रही है वहीं साफ भी हो रही है. इतना ही नहीं जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है. पर्दे के पीछे के खेल भी तेज हो गए हैं. आगे बढ़ने से पहले वास्तविकता पर बात करते हैं. और चारों ओर एक ही सवाल किया जा रहा है- Who will win 2019 election?

आज की तारीख में जो वास्तविकता सामने आ रही है उसमें कुछ चीज़ें निर्विवाद हैं

1. बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रहा. खुद राम माधव और संजय राऊत ये बात कह चुके हैं.
2. कांग्रेस को भी बहुमत नहीं मिल रहा, भले ही उसकी स्थिति बेहतर हो रही हो.
3. राहुल गांधी और मोदी दोनों के प्रधानमंत्री बनने का मामला उलझता जा रहा है. अब के हालात में दोनों का बहुमत बहुत मुश्किल है.
जाहिर बात है जब बहुमत का आंकड़ा न पूरा हो रहा हो तो पर्दे के पीछे की गतिविधियां जोर पकड़ने लगती हैं. नतीजों में भले ही देरी हो लेकिन जोड़ तोड़ के चैंपियन अभी से गणित के खेल में लग गए हैं.
एनडीए के संयोजक रहे चंद्रबाबू नायडू लगातर विपक्षी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. और तालमेल पुख्ता करने में जुटे हैं. लेकिन इस बार वो एनडीए से बाहर हैं तो जाहिर बात है उनसे बीजेपी को कुछ नहीं मिलने वाला. चंद्रबाबू नायडू ने 8 मई को राहुल गांधी से दिल्ली में बैठक भी की. राहुल गांधी से बातचीत में जिस तरह की राय बनी उसे लेकर चंद्रबाबू कोलकाता गए और ममता बैनर्जी से मिले. कोलकाता में चंद्रबाबू ने ममता के साथ रैली को भी संबोधित किया. यानी बीजेपी से नाता जुड़ता नहीं दिख रहा.
उधर चंद्रबाबू नायडू दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी संपर्क में रहे हैं. यहां तक कि ममता बैनर्जी भी केजरीवाल के साथ संपर्क में हैं. ये अलग बात है कि दिल्ली में केजरीवाल को कितनी सीटें मिलेंगी ये कोई नहीं जानता.

No comments