कलयुगी बेटे ने बाप को किया लहूलुहान
कलयुगी बेटे ने बाप को किया लहूलुहान
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
लखीमपुर(खीरी)
मिताैली थाना क्षेत्र के चौकी मढ़िया बाजार के गांव खता देशू में मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब एक बेटे ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी मां की पिटाई करना प्रारंभ कर दिया जब बाप ने मना किया तो बेटे ने अपने बाप का सिर्फ छोड़कर लहूलुहान कर दिया यह मामला किसी और का नहीं बौद्ध भागवत शरण आनंद जो कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा को अपने गांव के निकट बौद्ध तीर्थ स्थल पर भगवान बुद्ध मेले का आयोजन करते चले आ रहे हैं घटना 13 मई को सुबह करीब 10:00 बजे भगवत शरण आनंद का पुत्र संघ रत्न आनंद अचानक अपनी मां को गालियां देते हुए मारने को दौड़ पड़ा यह देख कर भगवत शरण आनंद अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया आता ताई पुत्र ने हाथ में लिए हुए डंडे से अपने पिता के सिर पर इतनी तेज प्रहार किया भगवत शरण आनंद लहूलुहान हो गए अपनी पुत्री के साथ भुक्तभोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली आकर अपने सिर में लगी चोट का इलाज कराया घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
लखीमपुर(खीरी)
मिताैली थाना क्षेत्र के चौकी मढ़िया बाजार के गांव खता देशू में मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब एक बेटे ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी मां की पिटाई करना प्रारंभ कर दिया जब बाप ने मना किया तो बेटे ने अपने बाप का सिर्फ छोड़कर लहूलुहान कर दिया यह मामला किसी और का नहीं बौद्ध भागवत शरण आनंद जो कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा को अपने गांव के निकट बौद्ध तीर्थ स्थल पर भगवान बुद्ध मेले का आयोजन करते चले आ रहे हैं घटना 13 मई को सुबह करीब 10:00 बजे भगवत शरण आनंद का पुत्र संघ रत्न आनंद अचानक अपनी मां को गालियां देते हुए मारने को दौड़ पड़ा यह देख कर भगवत शरण आनंद अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया आता ताई पुत्र ने हाथ में लिए हुए डंडे से अपने पिता के सिर पर इतनी तेज प्रहार किया भगवत शरण आनंद लहूलुहान हो गए अपनी पुत्री के साथ भुक्तभोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली आकर अपने सिर में लगी चोट का इलाज कराया घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है

Post a Comment