Click now

बांकेगंज।।ग्राम प्रधान के मनमाने रवैये से परेशान ग्रामीण,नही कराया गया गॉव मे विकास कार्य

ग्राम प्रधान के मनमाने रवैये से परेशान ग्रामीण,नही कराया गया गॉव मे विकास कार्य

पात्रता के बावजूद भी नही मिली ग्रामीणाे काे सरकारी योजनाओं का लाभ

ग्राम प्रधान के द्वारा आवास व शाैचालय देने की एवज मे कि गई अवैध धन उगाही

क्या कारण अाखिर जिम्मेदार प्रशासन माैन क्याे?

श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई

बॉकेगंज खीरी

मामला लखीमपुर खीरी जनपद के तहसील गाेला के आने वाले ब्लाक बॉकेगंज की ग्राम सभा खजंनपुर के गॉव बासुकपुर का है जहॉ बासुकपुर गॉव स्थिति के ग्रामीणाे व लाभर्थियाे काे प्रधानमंत्री आवास व शाैचालय जैसी याेजनाआें का लाभ नही मिला I वही सूचना मिलने पर जब इसकी तहकीकात करने के लिए मीडिया बासुकपुर गॉव पहुँची I जहॉ काफी सख्यां मे मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब परिवार पात्र हाेने के बावजूद भी लाभार्थियाें काे सरकार के द्वारा दिये जाने वाली सरकारी आवास व शाैचालय तथा न ही गॉव मे  काेई विकास कार्य जैसे खडंजा व नालियाे का निर्माण कार्य नही करवाया गया I जब ग्रामीणाे ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयॉ करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान पकंज कुमार ने अपने कार्यकाल मे बासुकपुर गॉव मे अभी तक काेई भी विकास कार्य नही करवाया I वही स्थिति सभी गरीब परिवार की महिलाओं ने ग्राम प्रधान पर आराेप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास तथा शाैचालय देने के नाम पर ग्राम प्रधान पकंज कुमार ने दाे से चार साल पहले अवैध वसूली की है जिसमें महिलाओं ने बताया कि हर  पीडित परिवार से सरकारी योजनाओं का लाभ देने के एवज मे किसी से पॉच हजार लिए ताे किसी से शाैचालय के नाम पर दाे - दाे हजार रूपये वसूली कि गई है लेकिन अभी तक हम लाेगाे काे किसी भी प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिला I जब ग्राम प्रधान से कहते हैं ताे ग्राम प्रधान टरकाने का काम करते हैं न ही ग्राम प्रधान गॉव की समस्याओं पर कभी भी ध्यान नही देते वही जिनके केवल शाैचालय अधूरे लगभग दाे सालाें से पडे है जिसकाे लेकर कुछ लाेगाे के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान से कहते हैं ताे फिर भी ध्यान देने काे तैयार नहीं होते I वही कुछ लाभार्थियाे ने जिसकी रगांई पुताई न हाेने पर खुद अपने पैसाें से करायी है साथ ही जिसके कारण गांव के लोगों को बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाआें तथा स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे हैं एक तरफ भारत सरकार करोड़ों रुपए लगा कर भारत को स्वच्छ बनाना चाहती है तो दूसरी ओर पकंज कुमार जैसे ग्राम प्रधान अपने कार्यशैली से किसी भी योजना को असफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । वही जब ढेर सारी ग्रामीणाे की समस्या जैसे आवास व शाैचालय देने की एवज मे ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामीणाे से की गई अवैध धन उगाही काे लेकर जब मीडिया के द्वारा बॉकेगंज खण्ड विकास अधिकारी काे अवगत कराया गया ताे मैखिक रूप मे खण्ड विकास अधिकारी आशाेक कुमार सिंह ने बताया कि अगर ग्रामीणाे से आवास तथा शाैचालय के नाम पर पैसा लिया गया है ताे ग्रामीण खुद जाकर ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराए वही ग्रामीणाे की सभी समस्याओं पर टाल मटाैल कर अपना पल्ला झाड़ लिया, जिससे  यही प्रतीत हाेता है कि आखिर इतनी सब समस्या हाेने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान क्याे नही देते है क्या कारण है क्या इसी तरिके से ग्रामीणाे काे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज मे पैसा लेकर उन्हें नाैचा जायेगा,एेसा लगाता है कि जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरणीय नींद मे लीन है अब देखना हाेगा कि अाखिर जिम्मेदार आला अधिकारी इस तरफ कब ध्यान देगें या फिर इसी तरिके ग्रामीणाे काे जिम्मेदार आला अधिकारियाें से लेकर मीडिया पर से भी विश्वास उठता रहेगा I जाे गरीब, लाचार ,वही हर किसी पीडित की  सभी समस्याओं काे लेकर  जिम्मेदार अधिकारियाे के सामने रखी जाती है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन मौन रह कर किसी जनता की समस्या सुनना मुनासिब नही समझते जिसकाे लेकर आये दिन गरीब जनता की समस्याओं काे लेकर मीडिया लगातार उजागर भी करती है।

No comments