Click now

सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव मना कर दी शिक्षक दिवस की बधाई!

सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव मना कर दी शिक्षक दिवस की बधाई!

श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

पलिया कला लखीमपुर खीरी

शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के हिन्दी व अंग्रेजी-माध्यम के स्कूलो मे बडे त्योहर जैसा माहौल रहा।बच्चो ने शिक्षक-शिक्षिकाओ को शिक्षक दिवस की बधाई के साथ उन्हे उपहार दे मुह मीठा करा सम्मानित किया।
  इस अवसर पर पेन्सेलवेनिया पब्लिक स्कूल मे भी रंगा-रंग समारोह आयोजित कर सम्पूर्ण शिक्षक शिक्षा विद् बैज्ञानिक व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव मनाकर शिक्षक-शिक्षिकाओ को बच्चो ने सम्मानित किया।
      स्कूल और क्लास रूम दूल्हन की तरह सजाये गये बच्चो ने विभिन्न शिक्षा प्रद नाटक व प्रहसन आयोजित कर शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के आशीष मिश्रा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुये कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर को ही इनका जन्मदिन होता है। इनके विचार आज के समय में भी उतने ही व्यावहारिक माने जाते हैं जितने पहले माने जाते थे।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। इनके नाम पर ही टीचर्स डे मनाया जाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पिता, नहीं चाहते थे कि वो पढ़ाई करें वो उन्हें मंदिर का पुजारी बनाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और भारत के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए।
इस अवसर पर साक्षी त्रिपाठी, यष, बरदान,चाहत, अमान,चान्दअहमद ,अकील,सगुफ्ती,तारिक,भूमि,दीपाली,असहुल,हरी ओम,गौरव,फलक, अंकुश, आयुष ,सुखविन्दर,नुजहत, आदिल, अल्पित,सौम्या शुक्ला,अंशुल गुप्ता,आदि स्टूडेन्टो ने कार्यक्रम मे भाग लिया।
        स्कूल के अध्यापक दीपक ने बच्चो को शिक्षक दिवस से सम्मबंधित ब्रतान्तो को सुनाते हुये उनके जीवन के अन्छुये पहलुओ से छात्र-छात्राओ को अवगत कराया।
           इस मौके तमन्ना मेडम ने स्टाप के सह शिक्षको तथा एम डी कृष्णकान्त मिश्र व उपस्थितत अभिवावको को बैच लगाकर सम्मानित किया, इसके अलावा स्टाप की सन्ध्या यादव,सन्ध्या नाग, प्रियंका,सबा खान,दीपक ,वर्मा,प्रिया,शालिया,सिम्मी,सिप्रा, सहित तमात स्टाप मौजूद रहा। एम डी कृष्णा भैय्या ने सभी छात्र-छात्राओ व स्टाप को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुये शिक्षक दिवस की शुभकामना दी।

No comments