पलियाकलां।।समाजसेवी रवि गुप्ता ने किया पाण्डेयबाबा रोड का किया उद्दघाटन
समाजसेवी रवि गुप्ता ने किया पाण्डेयबाबा रोड का किया उद्दघाटन
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
नगर के मध्य बहुप्रतीक्षित मेला रोड की पांडे बाबा मंदिर तक जाने वाली रोड रोड बनकर हुई तैयार हो गई। जिसका नगर के समाजसेवी व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन किया उल्लेखनीय है कि मेला रोड पर पांडे बाबा मंदिर को जाने वाला रास्ता जो कि काफी जर्जर हालत में था बरसात के दिनों में रोड पर पानी भी भर जाता था जिससे आम नागरिकों एवं मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता था काफी समय बाद आज वह रोड बनकर तैयार हो गई। जिसके लिए पलिया नगर की तेजतर्रार एसडीएम श्रीमती पूजा यादव जो की शिकायत पर उस गली की जांच करने भी पहुंची थी उनका व अधिशासी अधिकारी का विशेष सराहनीय योगदान रहा। जिससे यह रोड बनकर तैयार हुई इस रोड को बनने में तमाम अड़चनें भी आ रही थी। जिसको व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने संज्ञान में लेकर प्रयास करके दूर कराया इसी वजह से आज सभी मार्केट वालों ने एकत्रित होकर व्यापारी नेता रवि गुप्ता को आमंत्रित किया व माथे पर चंदन तिलक लगाकर रवि गुप्ता का स्वागत किया रवि गुप्ता ने रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस मौके पर सम्भू मिश्रा, गोलू अग्रवाल, अरशद अंसारी, बबलू अंसारी, अंकित अग्रवाल, मानू मौर्य रफीक अंसारी, ताज़ीम अंसारी, चिंटू पुरी, बेद प्रकाश गुप्ता, संजय मित्तल, मुमताज़ अंसारी, अरविंद मौर्य, घनश्याम पुरी शारदा राठौर आदि तमाम नागरिक,व्यापारीउपस्थित रहे।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
नगर के मध्य बहुप्रतीक्षित मेला रोड की पांडे बाबा मंदिर तक जाने वाली रोड रोड बनकर हुई तैयार हो गई। जिसका नगर के समाजसेवी व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन किया उल्लेखनीय है कि मेला रोड पर पांडे बाबा मंदिर को जाने वाला रास्ता जो कि काफी जर्जर हालत में था बरसात के दिनों में रोड पर पानी भी भर जाता था जिससे आम नागरिकों एवं मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता था काफी समय बाद आज वह रोड बनकर तैयार हो गई। जिसके लिए पलिया नगर की तेजतर्रार एसडीएम श्रीमती पूजा यादव जो की शिकायत पर उस गली की जांच करने भी पहुंची थी उनका व अधिशासी अधिकारी का विशेष सराहनीय योगदान रहा। जिससे यह रोड बनकर तैयार हुई इस रोड को बनने में तमाम अड़चनें भी आ रही थी। जिसको व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने संज्ञान में लेकर प्रयास करके दूर कराया इसी वजह से आज सभी मार्केट वालों ने एकत्रित होकर व्यापारी नेता रवि गुप्ता को आमंत्रित किया व माथे पर चंदन तिलक लगाकर रवि गुप्ता का स्वागत किया रवि गुप्ता ने रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस मौके पर सम्भू मिश्रा, गोलू अग्रवाल, अरशद अंसारी, बबलू अंसारी, अंकित अग्रवाल, मानू मौर्य रफीक अंसारी, ताज़ीम अंसारी, चिंटू पुरी, बेद प्रकाश गुप्ता, संजय मित्तल, मुमताज़ अंसारी, अरविंद मौर्य, घनश्याम पुरी शारदा राठौर आदि तमाम नागरिक,व्यापारीउपस्थित रहे।

Post a Comment