Click now

भागवत कथा के पंचम दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भागवत कथा के पंचम दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा

लखीमपुर खीरी

बेहजम विकास खंड के सैदापुर गांव में आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को कथा सुनने के लिए लोंगो का हुजूम उमड़ा। इस अवसर पर कथा वाचक श्री राजन मिश्रा(शास्त्री) ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए। कथा को सुनकर जीवन में उतारने और उस पर अमल करने की बात कही।उन्होंने  राजा परीछित की जीवनी और सात वारों का महत्व बताते हुए कहा की राजा को भी सातवे  दिन जीवन समाप्त होने का श्राप मिला था।उन्होंने महाभारत का वर्णन करते हुए। कहा कि वर्तमान परपेच्छय में कौरवो की बजाए पांडवों की जरुरत हैं। क्योंकि पांडवों ने धर्म की नीति अपनाई थी। उन्होंने कहा कि जो धर्म के मार्ग पर चलता हैं। भगवान स्वयं उसकी मदद करते हैं। श्री राजन मिश्रा (शास्त्री) धर्म के मर्म पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि धर्म कभी आतंक फैलाने का संदेश नही देता बल्कि आतंकवाद से बचाता है। कार्यक्रम के आयोजक श्री सुनील कुमार वर्मा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। वही भगतों को प्रसाद का वितरण किया गया।कथा में यजमान के रूप में श्री जनार्दन प्रसाद वर्मा  व् उनकी पत्नी  ने भाग लिया।इस अवसर पर। प्रशांत वर्मा ,संजय वर्मा,रामजीवन,राकेश,सुधीर अंशल,ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी मौजूद रहे।

No comments