क्रेता और विक्रेता की मिलीभगत से पीड़िता की संक्रमणीय भूमि का विक्रय
क्रेता और विक्रेता की मिलीभगत से पीड़िता की संक्रमणीय भूमि का विक्रय
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
बॉकेगंज(खीरी)
लखीमपुर खीरी जिले के थाना मैलानी क्षेत्र पुलिस चौकी बांकेगंज के आने वाले गांव अमीन नगर ग्राम पंचायत ग्रन्ट न. 10 का है जहां की निवासी कमलेश देवी पत्नी स्वर्गीय गुरूप्रसाद पीड़िता की भूमि की गाटा संख्या 2081 रकबा 0.020 हेक्टेयर है वही बता दें कि पीड़िता के घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर है जहां पर कृषि कार्य होता है साथ ही बीते दिनों पहले रास्ते के विवाद से संबंधित एक प्रकरण के मामले में राजस्व टीम निरीक्षण करने के लिए पीड़िता के मोहल्ले में आए थे जिसके दौरान पीड़िता को यह बताया गया कि पीड़िता की भूमि जिसकी गाटा संख्या 2081 है जिसको धोखाधड़ी एवं जालसाजीकर दबगाें के द्वारा विक्रय कर दिया गया वही उसी समय पीड़िता के संज्ञान में आया, कि पीड़िता की भूमि की गाटा संख्या 2081 काे पड़ोस के ही रहने वाले इरफान अली उर्फ सुआ पुत्र मुस्तफा ने अपने भांजे निसार अली के बैनामे मे लिखवा दिया, वही विक्रेता रामआैतार पुत्र उजागर लाल ने यदि अपनी भूमि का विक्रय निसार अली पुत्र शाबान अली काे किया था ताे बैनामें मे विक्रेता काे अपनी भूमि गाटा संख्या अथवा प्लाटिंग संख्या काे दर्शाकर विक्रय करना चाहिए था, ना कि पीडिता की गाटा संख्या 2081 काे दर्शाकर विक्रय करना था इससे पीड़िता काे यहि प्रतीत हाे रहा है, बता दें कि पीड़ित के साथ इस कृति को जानबूझकर अंजाम दिया गया है वहीं पीड़िता एक विधवा महिला और साथ ही उसका बेटा मानसिक विकलांग है वही दूसरा पुत्र बाहर रहता है साथ ही पीडित के घर में इस मामले से संबंधित भाग दौड़ करने वाला कोई नहीं है शादी पड़ोस में रहने वाले इरफान अली पुत्र मुस्तफा एवं विक्रेता अाैतार पीड़ित के घर से बीते महीनों में विवाद भी चल रहा था वहीं पीड़िता को आए दिन किसी ना किसी बहाने से विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का सिलसिला जारी रखते थे इसलिए पीड़िता के साथ ही यह सब सोची समझी साजिश रची गई प्लाट जिसका विक्रय एवं क्रय किया गया है उस की चौहद्दी व पैमाइश भी गलत है साथ ही विक्रय पत्र में मिथ्या विवरण का उल्लेख किया गया है बही1 जिंल्द संख्या 6710 के प्रश्न 4180 तक क्रमांक 15591 पर दिनांक 27/12/2018 को रजिस्ट्री कृत किया गया वहीं पीड़िता ने गोला एसडीएम से इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर इसकी सत्यता की जांच कराकर प्लाट के विक्रय और क्राय में जो धोखाधड़ी कर एवं जालसाजी के मामले काे लेकर अथवा बैनामे काे निरस्त करवाने व दाेषियाे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की मॉग की है ।
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
बॉकेगंज(खीरी)
लखीमपुर खीरी जिले के थाना मैलानी क्षेत्र पुलिस चौकी बांकेगंज के आने वाले गांव अमीन नगर ग्राम पंचायत ग्रन्ट न. 10 का है जहां की निवासी कमलेश देवी पत्नी स्वर्गीय गुरूप्रसाद पीड़िता की भूमि की गाटा संख्या 2081 रकबा 0.020 हेक्टेयर है वही बता दें कि पीड़िता के घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर है जहां पर कृषि कार्य होता है साथ ही बीते दिनों पहले रास्ते के विवाद से संबंधित एक प्रकरण के मामले में राजस्व टीम निरीक्षण करने के लिए पीड़िता के मोहल्ले में आए थे जिसके दौरान पीड़िता को यह बताया गया कि पीड़िता की भूमि जिसकी गाटा संख्या 2081 है जिसको धोखाधड़ी एवं जालसाजीकर दबगाें के द्वारा विक्रय कर दिया गया वही उसी समय पीड़िता के संज्ञान में आया, कि पीड़िता की भूमि की गाटा संख्या 2081 काे पड़ोस के ही रहने वाले इरफान अली उर्फ सुआ पुत्र मुस्तफा ने अपने भांजे निसार अली के बैनामे मे लिखवा दिया, वही विक्रेता रामआैतार पुत्र उजागर लाल ने यदि अपनी भूमि का विक्रय निसार अली पुत्र शाबान अली काे किया था ताे बैनामें मे विक्रेता काे अपनी भूमि गाटा संख्या अथवा प्लाटिंग संख्या काे दर्शाकर विक्रय करना चाहिए था, ना कि पीडिता की गाटा संख्या 2081 काे दर्शाकर विक्रय करना था इससे पीड़िता काे यहि प्रतीत हाे रहा है, बता दें कि पीड़ित के साथ इस कृति को जानबूझकर अंजाम दिया गया है वहीं पीड़िता एक विधवा महिला और साथ ही उसका बेटा मानसिक विकलांग है वही दूसरा पुत्र बाहर रहता है साथ ही पीडित के घर में इस मामले से संबंधित भाग दौड़ करने वाला कोई नहीं है शादी पड़ोस में रहने वाले इरफान अली पुत्र मुस्तफा एवं विक्रेता अाैतार पीड़ित के घर से बीते महीनों में विवाद भी चल रहा था वहीं पीड़िता को आए दिन किसी ना किसी बहाने से विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का सिलसिला जारी रखते थे इसलिए पीड़िता के साथ ही यह सब सोची समझी साजिश रची गई प्लाट जिसका विक्रय एवं क्रय किया गया है उस की चौहद्दी व पैमाइश भी गलत है साथ ही विक्रय पत्र में मिथ्या विवरण का उल्लेख किया गया है बही1 जिंल्द संख्या 6710 के प्रश्न 4180 तक क्रमांक 15591 पर दिनांक 27/12/2018 को रजिस्ट्री कृत किया गया वहीं पीड़िता ने गोला एसडीएम से इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर इसकी सत्यता की जांच कराकर प्लाट के विक्रय और क्राय में जो धोखाधड़ी कर एवं जालसाजी के मामले काे लेकर अथवा बैनामे काे निरस्त करवाने व दाेषियाे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की मॉग की है ।
Post a Comment