Click now

संदीक्षा 39 वीं एसएसबी की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सावन तीज महोत्सव

संदीक्षा 39 वीं एसएसबी की महिलाओं ने धूमधाम से मना
या सावन तीज महोत्सव

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र

पलियाकलां-खीरी

39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज महोत्सव :-
सावन के पावन माह में एसएसबी संदीक्षा 39 वीं वाहिनी के तत्वाधान में संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती किरण सिंह की अध्यक्षता में तीज महोत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में  संदीक्षा 39 वी वाहिनी एसएसबी की सभी सदस्य उपस्थित थी I तीज महोत्सव का शुभारंभ गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती हरदीप कौर, मोंटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रत्ना बाजपेई एवं श्रीमती पापड़ी राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गयाI आयोजित तीज कार्यक्रमों के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाI इन सभी कार्यक्रमों में संदीक्षा 39 वी वाहिनी की सभी सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया गया I  अंत में अध्यक्षा संदीक्षा श्रीमती किरण सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया और सभी को तीज की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ साथ संदीक्षा की सभी सदस्यों को  स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप प्रदान किये गएI

No comments