Click now

प्राथमिक विद्यालय कैहमरा को एसडीएम स्वाति शुक्ला ने दिए 11 सेट बेंच

प्राथमिक विद्यालय कैहमरा को एसडीएम स्वाति शुक्ला ने दिए 11 सेट बेंच

श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ल

मोहम्मदी

मोहमदी एसडीएम स्वाति शुक्ला पिछले हफ्ते प्राथमिक विद्यालय कैहमरा निरीक्षण करने हेतु गई थी।वहीं बच्चों को जमीन पर बैठे हुए देखा वहां से आने के बाद एसडीएम स्वाति शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय केमहरा में एसडीएम स्वाति शुक्ला ने 11 सेट बेंच दिए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।बच्चों के खिल उठे चेहरे एसडीएम के इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।

No comments