Click now

मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना - एस डी एम गोला सुन्नदू सुधाकरण

मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना - एस डी एम गोला सुन्नदू सुधाकरण

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

मैलानी(खीरी)

आगामी त्यौहार ईदुल अज़हा व रक्षा बंधन जन्माष्टमी 15अगस्त आदि त्यौहारो के चलते थाने मे एक पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता एस डी एम गोला व सी ओ गोला के द्वारा त्यौहार को शान्ति पूर्वक व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की गई तथा जनता से त्यौहार सम्बन्धी जानकारी के वारे मे होने वाली असुविधा के बारे मे जानकारी ली जिसमे लोगों ने अवारा किस्म के घूमने वाले पशुओं को प्रतिबंधित करने के लिए कहा जिसके चलते थाना प्रभारी निरिक्षक व नगर पंचायत कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के सख्त निर्देश दिए गये इस मौके पर थाना प्रभारीनिरिक्षक राजवीर सिंह उप निरिक्षक अजय कुमार मिश्र मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार राजेश कुमार नितिन कुमार सहित तमाम पुलिस पुलिस कर्मी व नगर के सम्मानित लोगों मे नगर पंचायत अध्यक्ष पति देवेन्द्र प्रताप बाबू व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चोपडा सुरेन्द्रमिश्र भाजपा नेता आनन्द कुमार मौर्य नीरज बाजपेयी लियाकत अली इमरान मुस्तफा शाह बबलू आनन्द कुमार हरिहर दत्त मिश्र शिव गोविन्द कुशवाहा न ईम अंसारी युसुफ भाई नबाब शाह गुरमेल सिह प्रधान शंकर लाल प्रधान व कलामुददीन सहित तमाम लोग मौजूद रहै ।

No comments