छाेटी काशी मे जलाभिषेक कर कस्बे मे किया भन्डारें का आयाेजन
छाेटी काशी मे जलाभिषेक कर कस्बे मे किया भन्डारें का आयाेजन
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
बॉकेगंज(खीरी)
बॉकेगंज स्थिति के बाला जी कावारियॉ दल के सभी श्रध्दालुआे ने बॉकेगंज कस्बे से फरूखाबाद काे हाेते हुए छाेटी काशी गाेला के शिव मन्दिर तक पद यात्रा की वही जलभिषेक कर कस्बा स्थिति बॉकेगंज आकर आज साेमवार काे बाला जी कॉवरियॉ दल की आेर से कस्बे के मुख्या चाैराहे के आगे एक विशाल भन्डारे का आयाेजन किया गया, साथ ही कावारियॉ दल के लाेगाे मे काफी उत्साह देखने काे मिला,वही स्थिति कस्बे के लाेगाे ने चल रहे भन्डारे का प्रसाद ग्रहण किया वही बाला जी कावारियॉ दल की आेर से भन्डारे के वितरण करने मे स्थिति कस्बे के *वेद प्रकाश गुप्ता(उर्फ बड्डू), विपिन शर्मा, शिवम कश्यप, शिवा बाजपेई, आैर दलवीर, सुशील कुमार व प्रमाेद कुमार ऱाठाैर,रवि जायसवाल साथ ही भरत, जीतू सहित कॉवारियॉ दल तमाम भक्तगण माैजूद रहे।
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
बॉकेगंज(खीरी)
बॉकेगंज स्थिति के बाला जी कावारियॉ दल के सभी श्रध्दालुआे ने बॉकेगंज कस्बे से फरूखाबाद काे हाेते हुए छाेटी काशी गाेला के शिव मन्दिर तक पद यात्रा की वही जलभिषेक कर कस्बा स्थिति बॉकेगंज आकर आज साेमवार काे बाला जी कॉवरियॉ दल की आेर से कस्बे के मुख्या चाैराहे के आगे एक विशाल भन्डारे का आयाेजन किया गया, साथ ही कावारियॉ दल के लाेगाे मे काफी उत्साह देखने काे मिला,वही स्थिति कस्बे के लाेगाे ने चल रहे भन्डारे का प्रसाद ग्रहण किया वही बाला जी कावारियॉ दल की आेर से भन्डारे के वितरण करने मे स्थिति कस्बे के *वेद प्रकाश गुप्ता(उर्फ बड्डू), विपिन शर्मा, शिवम कश्यप, शिवा बाजपेई, आैर दलवीर, सुशील कुमार व प्रमाेद कुमार ऱाठाैर,रवि जायसवाल साथ ही भरत, जीतू सहित कॉवारियॉ दल तमाम भक्तगण माैजूद रहे।
Post a Comment