उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला
उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
गाेला(खीरी)
आज दिनांक 6 अगस्त को गोला गोकरननाथ खीरी में मोहम्मदी रोड ,राधे पेट्रोलियम के सामने उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर के जनसमर्थन जुटाया गया कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत खीरी ने अपने साथियों के साथ स्टाल लगा कर के सैकड़ों की तादात में हस्ताक्षर कराए स्टाल लगाने से पहले सरदार पटेल इंटर कॉलेज ममरी में साथियों सहित पहुंचकर के छात्र और छात्राओं का भी समर्थन हासिल किया और हस्ताक्षर कराए कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष श्री सहजेद्र दिक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज श्री के के मिश्रा,न्याय पंचायत प्रभारी श्री राम शंकर पाल, विनोद पटेल , जानकी प्रसाद धनगर . सरदार अमरीक सिंहश्री सरदार हीतेद्र सिंह .श्री मथुरा प्रसाद प्रधान, श्री राम प्रसाद वर्मा ,आदि लोग मौजूद रहे शाम 4:00 बजे तक लगभग 250 लोगों ने हस्ताक्षर करके उन्नाव की बेटी को न्याय के लिए हस्ताक्षर किए हस्ताक्षर सहित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के द्वारा सौंपा जाएगा यह कार्यक्रम 3 अगस्त से लेकर के आज 6 अगस्त तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश की शहर /ब्लॉक /जिला /लेवल पर चलाया गया जो पूर्णतया सफल रहा।
श्री न्यूज़ 24
संजीव बाजपाई
गाेला(खीरी)
आज दिनांक 6 अगस्त को गोला गोकरननाथ खीरी में मोहम्मदी रोड ,राधे पेट्रोलियम के सामने उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर के जनसमर्थन जुटाया गया कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत खीरी ने अपने साथियों के साथ स्टाल लगा कर के सैकड़ों की तादात में हस्ताक्षर कराए स्टाल लगाने से पहले सरदार पटेल इंटर कॉलेज ममरी में साथियों सहित पहुंचकर के छात्र और छात्राओं का भी समर्थन हासिल किया और हस्ताक्षर कराए कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष श्री सहजेद्र दिक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज श्री के के मिश्रा,न्याय पंचायत प्रभारी श्री राम शंकर पाल, विनोद पटेल , जानकी प्रसाद धनगर . सरदार अमरीक सिंहश्री सरदार हीतेद्र सिंह .श्री मथुरा प्रसाद प्रधान, श्री राम प्रसाद वर्मा ,आदि लोग मौजूद रहे शाम 4:00 बजे तक लगभग 250 लोगों ने हस्ताक्षर करके उन्नाव की बेटी को न्याय के लिए हस्ताक्षर किए हस्ताक्षर सहित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के द्वारा सौंपा जाएगा यह कार्यक्रम 3 अगस्त से लेकर के आज 6 अगस्त तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश की शहर /ब्लॉक /जिला /लेवल पर चलाया गया जो पूर्णतया सफल रहा।
Post a Comment