Click now

जुआँ के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता

जुआँ के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता 

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में जुआ के विरुद्ध चलाये गए अभियान के दौरान दिनांक 06-08-19 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा ग्राम देउवापुर में ताश के 52  पत्तो पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 04 अभियुक्तों 1.सानू पुत्र मोहद्दीन नि0 ग्राम देउवापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2. वीरेन्द्र पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम देउवापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 3. लवकुश पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम देउवापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 4. रुपराम पुत्र राजाराम नि0 ग्राम देउवापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को गरिफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 3950 रु0  बरामद किया गया है।

बरामदगी

1. मालफड़ 2600 रु०।
2. जामा तलाशी 1350रु०।

वाहन चेकिंग परिणाम

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार विगत 24 घंण्टे में जनपद के समस्त थानों द्वारा ओवर लोड वाहन/वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान

कुल चालान:-111
कुल शमन शुल्क:- 37,500 रु०
सीज वाहन:-01

No comments