जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आया शिकारी गिरफ्तार
जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आया शिकारी गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाॅक 07.08.19 को थाना निघासन पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आये 01 अभियुक्तों राधेश्याम पुत्र गोकरन नि० मटहिया थाना सिंगाही जनपद खीरी को रपटा पुलिया ग्राम राजापुर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे एक मृत जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
बरामदगी:-
1. एक मोटरसाइकिल।
2. एक मृत जंगली हिरन(प्रजाति पांडा)।
श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाॅक 07.08.19 को थाना निघासन पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आये 01 अभियुक्तों राधेश्याम पुत्र गोकरन नि० मटहिया थाना सिंगाही जनपद खीरी को रपटा पुलिया ग्राम राजापुर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे एक मृत जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
बरामदगी:-
1. एक मोटरसाइकिल।
2. एक मृत जंगली हिरन(प्रजाति पांडा)।

Post a Comment