Click now

दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर के सभागार में तीन दिवसीय वाइल्ड लाइफ क्राईम प्रीवेंशन कार्यशाला से शुरू हुई

दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर के सभागार में  तीन दिवसीय वाइल्ड लाइफ क्राईम प्रीवेंशन कार्यशाला से शुरू हुई

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता

पलियाकलां-खीरी

दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर के सभागार में 24 से 26 तक चलने वाली तीन दिनी वाइल्ड लाइफ क्राईम प्रीवेंशन कार्यशाल  शुरु हो गई। कार्यशाला तीन दिन चलेगी
वन अपराधियो को पकड़ने के सिखाये गए गुर
पलियाकलाँ (खीरी )आज दिनांक 24से 26 सितंबर तक 3 दिवसीय कार्यशाला वाइल्ड लाइफ क्राइम प्रिवेंशन ट्रेनिंग का शुभारंभ दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर के सभागार में किया गया, पहले दिन अमरेश वार्डन दुधवा ने डब्ल्यू टी आई के जोश लुइस एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डब्ल्यू सीसीडी डब्ल्यू टी आई नोयडा,,
जितेंद्र कुमार प्रोग्राम ऑफिसर डब्लूटीआई नोयडा,रिभुदेव, प्रोग्राम ऑफिसरडब्ल्यू टीआई
प्रज्ज्वल, फील्ड ऑफिसर डब्ल्यू टीआईप्रशांत कुमार, फील्ड अफसर डब्लू टी आई लविश शर्मा अधिवक्ता हाई कोर्ट दिल्ली, आदृश पोद्दार आईएस ऑफिसर एवं डीडी दुधवा मनोज सोनकर का स्वागत किया गया।उसके बाद डीडी, वार्डन और जोश लुइस ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का प्रारंभ किया गया।
कार्यशाला में दुधवा टाइगर रिजर्व के के 38 कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।जिसमे स्टाफ के लिये इंटेलिजेंस का एक लिखित टेस्ट लेकर उनको शिकारियो को भांपने, पहचानने, उनके चेहरे पढ़ने की जानकारी,इन्वेस्टिगेशन का तरीका, सबूत इकट्ठा करना, मुलजिम को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलवाने की पैरवी करने आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया, उसके बाद स्टाफ द्वारा पूछताछ कर यह तसल्ली भी की गई, कि वास्तव में स्टाफ के द्वारा भलीभांति प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है, 3 दिन लगातार दुधवा कैंपस में यह कार्यशाला चलेगी।

No comments