Click now

अधूरी बॉर्डर रोड देखने पहुंची टीम,जल्द पूरे होंगे अधूरे पड़े बार्डर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट

अधूरी बॉर्डर रोड देखने पहुंची टीम,जल्द पूरे होंगे अधूरे पड़े बार्डर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट

श्री न्यूज़ 24
राजुल गुप्ता

गौरीफंटा/पलिया-खीरी

बॉर्डरडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही भारत-नेपाल सीमा पर सड़कों का अधूरा रहना अब एसएसबी अधिकारियों को अखरने लगा है।इसके चलते दुधवा नेशनल पार्क के तत्कालीन दुधवा के एफडी रमेश पांडे  ने पिछले माह मुख्यमंत्री के सामने दिखाए गए प्रोजेक्ट में दुधवा नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाली कुछ रास्ते अधूरे पड़े मुख्यमंत्री को दिखाएं थे। जिस पर नाराज होकर मुख्य सचिव ने एक टीम का गठन किया जिसमें एसएसबी ,पीडब्ल्यूडी, वन विभाग के अधिकारियों की एक समिति बनाकर उक्त रोड क्यों छूटींऔर अधूरी हैं, कम से कम पेड़ काटकर उस रोड़ का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा हो सके इस पर काम करने के लिए कहा था।
इसी क्रम में एसएसबी की 39 वी वाहिनी के प्रभारी कमांडेन्ट राजीव अहलूवालिया, डीआईजी एसएसबी लखीमपुर सेक्टर प्रभारी अभिषेक पाठक ,दुधवा टाइगर रिजर्व के डीडी  मनोज सोनकर, अमरेंद्र सिंह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ, इन सड़कों की स्थिति जानने के लिए भारत नेपाल सीमा पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश अधीनस्थों को दिए।
सभी अधिकारी खराब मौसम और दलदल की वजह से ट्रैक्टर की सहायता से भारत नेपाल सीमा के किनारे-किनारे जयनगर और बनकटी में छूटे 5 किलोमीटर के टुकड़े को देखा। साथ ही कीरतपुर तक जाने वाली रोड का भी निरीक्षण किया! जल्द ही यह टीम मुख्य सचिव को आंखों देखा हाल लिखित रूप से प्रस्तुत करेगी । इसी बीच लोगों को उम्मीदहुई है कि भारत-नेपाल सीमा पर बन रही यहसड़क जोकि कई वर्षों से अधूरी पड़ी  थी,अब जल्द उसका निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा।

No comments