Click now

बरसात में लोगों को उठानी पड़ रही जिल्लत सदर विधायक द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यानमोहल्ला

बरसात में लोगों को उठानी पड़ रही जिल्लत सदर विधायक द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यानमोहल्ला

श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह 

सीतापुर

आनंद नगर सुभाष नगर की नाले नालियां चोक होने से नगर वासियों को परेशानी हुई बरसात से लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया घंटों मशक्कत के बाद घर का पानी बाहर निकाला गया वही कई जगह पानी भर जाने से आवागमन भी बाधित रहा नगर पालिका द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण लोगों को बरसात में जिल्लत झेलना पड़ता है जबकि चुनाव होने के समय भाजपा सदर विधायक राकेश राठौर ने भी जनता से काफी वादे किए थे लेकिन वह वादे पर खरे नहीं उतरे वही जनता से सहारा सदर विधायक का टूटने लगा है क्योंकि जीत जाने के पश्चात सुभाष नगर आनंद नगर आदर्श नगर में किसी भी प्रकार का कोई भी विकास नहीं कराया गया वही आदर्श नगर की भी पानी व्यवस्था सही नहीं है पानी का बहाव ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है क्षेत्र के विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है जो भी व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर जाता है उसे सांत्वना दे दी जाती है लेकिन सांत्वना के पश्चात विधायक द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र उनके लिपिक को दे दिया जाता है कई लोगों ने बताया की प्रार्थना पत्र तो कई दिए जा चुके हैं लेकिन उन पर विधायक द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया जबकि भाजपा की सरकार है उसके पश्चात भी उनके द्वारा विकास के नाम पर शहर व ग्रामीण का विकास नहीं दिखाई दे रहा है जनता ने मांग की है कि बरसात में सदर विधायक राकेश राठौर पानी बरसने के बाद तत्काल शहर का भ्रमण करें तब उनको दिखाई देगा की कहां का विकास कराना है और कहां का नहीं वरना आने वाले आगामी चुनाव में जनता उनसे काफी दूर चली जाएगी जिस तरीके से उन्हें कुर्सी प्रथम बार हासिल हुई है उसी तरीके से जनता के क्षेत्र के विकास तथा उसके सुख-दुख में समर्थन संपूर्ण बनाए रखें जिससे फिर जनता आगामी चुनाव में उनका सहयोग कर सकें.

No comments