Click now

रिपोर्ट में खुलासा, चीन-अमेरिका भिड़ंत से GSp को फायदा

रिपोर्ट में खुलासा, चीन-अमेरिका भिड़ंत से GSp को फायदा

श्री न्यूज़ 24
मुकेश

राष्ट्रीय

चीन के साथ एक साल से अधिक समय से चल रहे प्रशुल्क-युद्ध के कारण अमेरिका की कंपनियों को आयात के लिए भारत, थाईलैंड, कंबोडिया, इंडोनेशिया और तुर्की जैसे देशों की ओर झुकना पड़ा है, जिन्हें अमेरिकी बाजार में शुल्क मुक्त या रियायती शुल्क पर निर्यात करने की एक सामान्य व्यवस्था का लाभ मिला हुआ है.
इस व्यवस्था के पक्ष में सक्रिय अमेरिकी कंपनियों और व्यापार संघों की मंगलावार को एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि भारत को जीएसपी का फायदा बंद करने से सिर्फ चीन को ही लाभ होगा. गौरतलब है कि ट्रंप सरकार ने भारत को WTO की जीएसपी व्यवस्था के तहत व्यापार में विशेष रियायती प्रशुल्क के लाभ से वंचित करने का नोटिस दे रखा है.
वर्ष 2019 की पहली तिमाही में जीएसपी से अमेरिकी कंपनियों को 28.50 करोड़ डॉलर की बचत हुई है जो 2018 की पहली तिमाही की तुलना में 6.30 करोड़ डॉलर अधिक है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार मार्च को कहा था कि भारत को जीएसपी कार्यक्रम से बाहर किया जाएगा. इसके लिए 60 दिन की नोटिस अवधि तीन मई को समाप्त हो गई है. संगठन ने रिपोर्ट में कहा कि चीन के जो आयातित उत्पाद धारा 301 के शुल्क से प्रभावित हुए हैं उनकी 2019 के जीएसपी आयात में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है.जीएसपी आयात में कुल वृद्धि 76 करोड़ डॉलर की हुई है, जिसमें 67.2 करोड़ डॉलर के उत्पाद चीन पर लगे शुल्क के दायरे वाले हैं. धारा 301 के तहत आने वाले उत्पादों का जीएसपी आयात 19 प्रतिशत बढ़ा है जबकि अन्य उत्पादों का आयात महज पांच प्रतिशत बढ़ा है.

No comments