तेज रफ्तार ओमनी वेन बरुई भट्टे के पास बाइक सवार से जा भिड़ी बाइक सवार की हालत गंभीर
तेज रफ्तार ओमनी वेन बरुई भट्टे के पास बाइक सवार से जा भिड़ी बाइक सवार की हालत गंभीर
श्री न्यूज 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले के अन्तर्गत बरूई भट्टा के पास एक तेज रफ्तार ओमिनी वेन एक बाइक सवार से जा भिड़ी यह घटना उस वक्त घटीत हुई जब बाइक सवार थाना क्षेत्र नीमगाव से बरूई मार्ग से कस्ता की तरफ मुड़ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार ओमिनी वेन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें रायपुर थाना क्षेत्र मितौली निवासी राजेश पुत्र का एक पैर टूट गया वा रमेश पुत्र परवन लाल दाहिना पैर टूट गया जिसमें मुनिसा पुत्री श्री पाल का एक हाथ टूट गया हादसे में शिकार हुए लोगों को क्षेत्र के प्रधान पति आरके वर्मा वा युवा अध्यक्ष प्रांशु वर्मा महेश कुमार ने यूपी 100 पीरवी 2880 में लादकर महेश कुमार को साथ बेहजम एसएचसी भेजा है यूपी 100 पीआरवी 2880 ने बेहजम सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने लखीमपुर जिला अस्पताल रीफर कर दिया हादसे में शिकार हुए लोगों की खबर लिखने तक हालत नाजुक बनी हुई है यही ओमिनी 1 घंटे पहले रतहरा में एक एक्सीडेंट करके भाग निकला था बरुई भट्टे के पास आकर दोबारा एक्सीडेंट जैसी घटना को दोहरा दिया हालांकि ड्राइवर वैन छोड़कर भाग निकलने में सफला रहा
श्री न्यूज 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले के अन्तर्गत बरूई भट्टा के पास एक तेज रफ्तार ओमिनी वेन एक बाइक सवार से जा भिड़ी यह घटना उस वक्त घटीत हुई जब बाइक सवार थाना क्षेत्र नीमगाव से बरूई मार्ग से कस्ता की तरफ मुड़ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार ओमिनी वेन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें रायपुर थाना क्षेत्र मितौली निवासी राजेश पुत्र का एक पैर टूट गया वा रमेश पुत्र परवन लाल दाहिना पैर टूट गया जिसमें मुनिसा पुत्री श्री पाल का एक हाथ टूट गया हादसे में शिकार हुए लोगों को क्षेत्र के प्रधान पति आरके वर्मा वा युवा अध्यक्ष प्रांशु वर्मा महेश कुमार ने यूपी 100 पीरवी 2880 में लादकर महेश कुमार को साथ बेहजम एसएचसी भेजा है यूपी 100 पीआरवी 2880 ने बेहजम सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने लखीमपुर जिला अस्पताल रीफर कर दिया हादसे में शिकार हुए लोगों की खबर लिखने तक हालत नाजुक बनी हुई है यही ओमिनी 1 घंटे पहले रतहरा में एक एक्सीडेंट करके भाग निकला था बरुई भट्टे के पास आकर दोबारा एक्सीडेंट जैसी घटना को दोहरा दिया हालांकि ड्राइवर वैन छोड़कर भाग निकलने में सफला रहा
Post a Comment