Click now

बाराती डीजे गाड़ी से गिरकर जख्मी युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

बाराती डीजे गाड़ी से गिरकर जख्मी युवक की मौत, एक की हालत गंभीर 

श्री न्यूज 24
प्रांशु वर्मा

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत एक घटना सामने आई है पिकअप वैन पर सवार होकर बारात में डीजे बजाने जा रहे दो युवक सड़क किनारे पेड़ की डाल से टकराकर नीचे गिर गए। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लखीमपुर से दोनों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। दूसरे का इलाज चल रहा है। निघासन कोतवाली के रकेहटीके मां कोकिला डीजे बैंड की पिकअप शुक्रवार शाम धौरहरा कोतवाली के गांव कुसहा से अभयपुर डीजे बजाने जा रही था। डीजे का सामान और साउंड बंधी इस पिकअप वैन पर रकेहटी गांव के सद्दाम (22) और परमोधापुर के 23 वर्षीय दिव्यांग सिराजुद्दीन सहित कुछ अन्य लोग सवार थे। अभयपुर गांव के थोड़ा पहले रास्ते पर झुकी एक पेड़ की डाल पिकअप वैन के ऊपर बैठे सद्दाम तथा सिराजुद्दीन से टकरा गई। इससे दोनों पिकअप से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।सिर के बल पर गिरे सद्दाम को ज्यादा गंभीर चोटें आईं। वहीं दिव्यांग सिराजुद्दीन का पैर कई जगह से टूटा बताया गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लखीमपुर ले जाया गया। वहां से उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सद्दाम की मौत हो गई जबकि सिराजुद्दीन का इलाज चल रहा है। उसकी हालत अभी नाजुक बताई गई।

No comments