आखिर तेज रफ्तार के केहर ने ले ही ली कैमा बुजुर्ग के लालता प्रसाद की जान
आखिर तेज रफ्तार के केहर ने ले ही ली कैमा बुजुर्ग के लालता प्रसाद की जान
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा/मुकेश
लखीमपुर
लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत थाना नीमगांव क्षेत्र के बरुई भट्ठे के मैगलगंज नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात कस्ता रोड से आ रही कार की स्पीड काफी तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रफ्तार ने ही लालता प्रसाद को लील लिया। पहले कार लालता प्रसाद पर चढ़ी और फिर काफी दूरी तक साथ में घसीटते चले गए और मौके पर ही मौत हो गई जब हादसा की भनक ग्राम प्रधान पति आरके वर्मा
को लगी दौड़ पड़े। पर तब तलक लालता प्रसाद की मृत्यु हो चुकी थी कार की रफ्तार इतनी तेज से थी कि पैदल चल है लालता प्रसाद को रोड क्रास करते समय इसी के चलते अचानक कार चलाक युवक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद रफ्तार ने अपना कहर बरपाया। इसके बाद युवक लालता प्रसाद कार के बीच में फंसकर कई मीटर तक घिसटते चले गए दुर्घटना होते ही मच गई चीख पुकार लखीमपुर मैगलगंज नेशनल हाईवे पर दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। वहां मौजूद बरुई बट्टे पर भीड़ कार की टककर से हादसे का शिकार हुए लालता प्रसाद का शव को देखकर सहम गए।
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा/मुकेश
लखीमपुर
लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत थाना नीमगांव क्षेत्र के बरुई भट्ठे के मैगलगंज नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात कस्ता रोड से आ रही कार की स्पीड काफी तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रफ्तार ने ही लालता प्रसाद को लील लिया। पहले कार लालता प्रसाद पर चढ़ी और फिर काफी दूरी तक साथ में घसीटते चले गए और मौके पर ही मौत हो गई जब हादसा की भनक ग्राम प्रधान पति आरके वर्मा
o
ReplyDelete