Click now

संतोष कौशिक को अटल रतन से किया गया सम्मानित

संतोष कौशिक को  अटल रतन से किया गया सम्मानित      


श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा 

गाजियाबाद


कौशिक परिवार ने  अपने माता पिता के विवाह की 50 वी वर्षगांठ को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया । इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने ब्राह्मण शिरोमणि पंडित संतोष कौशिक  को अटल रतन से सम्मानित किया  संतोष कौशिक एवं उनकी धर्मपत्नी राजरानी कौशिक के सुखी विवाहित जीवन के सुनहरे 50 वर्ष पूर्ण होने पर उनके पुत्रो योगेंद्र कौशिक अशोक कौशिक एवं विजय कौशिक एवं दमाद श्री दीपक शर्मा सचिन  बहनोई गिरीश चंद्र मिश्रा भाई मूल कौशिक सुनील कौशिक कुशल कौशिक ने सगे सम्बन्धियो और अपने मित्रों के साथ माता का जागरण कराया । इस कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री  बलदेव राज शर्मा आचार्य डॉक्टर सागर शर्मा पीठाधीश्वर परशुराम पीठ अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे

No comments