Click now

गन्ना सर्वे में गड़बड़ी रोकने को विभाग ने कमर कसी

गन्ना सर्वे में गड़बड़ी रोकने को विभाग ने कमर कसी

श्री न्यूज 24 
प्रांशु वर्मा

लखीमपुर खीरी

गन्ना सर्वेक्षण प्रारंभ हो गया, सर्वे में पारदर्शिता लाने और गन्ना माफिया पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। गन्ना आयुक्त ने गन्ना सर्वे की एसडीएम के द्वारा क्रॉस चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी तहसीलों के एसडीएम को पत्र जारी कर दिया है।
जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल ने बताया कि सर्वेक्षण के समय किसान अपने खेत पर उपस्थित रहकर सर्वे कराएं। निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरकर सर्वे कर्मी को उपलब्ध करा दें। किसानों को स्वप्रमाणित खतौनी भी जमा करना अनिवार्य है, जिसके बिना सट्टा संचालित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ना माफिया पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की तैयारी कर ली गई है। जीपीएस तकनीक से फर्जी सर्वे की संभावना कम हो जाएगी। संबंधित तहसीलों के एसडीएम सर्वे की क्रास चेकिंग करेंगे, जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सर्वे कर्मी को दंडित किया जाएगा। इस दौरान सर्वे कार्य में बाधा डालने वाले और फर्जी सर्वे कराने वाले किसान भी दंडित किए जाएंगे। जिला गन्ना अधिकारी ने कहा है कि यदि किसी किसान को समस्या है तो वह विभागीय टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका 24 घंटे में निदान कराया जाएगा।

No comments