के. आई.यू. ब्रिक फील्ड द्वारा पिछले 3 महीनों से जेसीबी मशीन द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रालीओं से मिट्टी खुदाई का कार्य कृषि योग्य भूमि से किया जा रहा
के. आई.यू. ब्रिक फील्ड द्वारा पिछले 3 महीनों से जेसीबी मशीन द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रालीओं से मिट्टी खुदाई का कार्य कृषि योग्य भूमि से किया जा रहा
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर खीरी
थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत पिपरझाला से हरगांव रोड पर के. आई.यू. ब्रिक फील्ड द्वारा पिछले 3 महीनों से जेसीबी मशीन द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रालीओं से मिट्टी खुदाई का कार्य कृषि योग्य भूमि से किया जा रहा है जो शासन प्रशासन पर एक सवालिया निशान है रातों रात की जाती है मिट्टी की खुदाई। अबगांवा गांव के पूरब जारी है कृषि योग्य भूमि से मिट्टी का खुदाई। हाल ही में ग्राम सरैया निवासी रमेश के खेत में मिट्टी का खुदान जेसीबी द्वारा व्यवसाई के आर यू ब्रिक फील्ड मालिक द्वारा किया गया शासन प्रशासन को खबर होने के बाद भी कार्रवाई संभव नहीं हो सकी आए दिन कृषि योग्य भूमि को बड़े-बड़े गड्ढों में जेसीबी मशीन चला कर तब्दील किया जा रहा है पिछले 4 माह से इस जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है क्षेत्रीय शासन-प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है।मकान में मिट्टी पटाई के लिये जब कोई किसान मकान मालिक 4-5 ट्राली मिट्टी खुदान करवाता है तो आनन-फानन में पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों तक मामला संज्ञान में लिया जाता है। बदले में जब दसोंहजार ट्रालियां मिट्टी खुदाई का कार्य रातों रात किया जा रहा है शासन-प्रशासन मौन है। इस परिपेक्ष में जब उप जिलाधिकारी मितौली से वार्ता की गई तो उप जिला अधिकारी ने बताया मामला हमारे संज्ञान में नहीं है जांच करवा कर कार्रवाई करने की बात कही।
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
लखीमपुर खीरी
थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत पिपरझाला से हरगांव रोड पर के. आई.यू. ब्रिक फील्ड द्वारा पिछले 3 महीनों से जेसीबी मशीन द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रालीओं से मिट्टी खुदाई का कार्य कृषि योग्य भूमि से किया जा रहा है जो शासन प्रशासन पर एक सवालिया निशान है रातों रात की जाती है मिट्टी की खुदाई। अबगांवा गांव के पूरब जारी है कृषि योग्य भूमि से मिट्टी का खुदाई। हाल ही में ग्राम सरैया निवासी रमेश के खेत में मिट्टी का खुदान जेसीबी द्वारा व्यवसाई के आर यू ब्रिक फील्ड मालिक द्वारा किया गया शासन प्रशासन को खबर होने के बाद भी कार्रवाई संभव नहीं हो सकी आए दिन कृषि योग्य भूमि को बड़े-बड़े गड्ढों में जेसीबी मशीन चला कर तब्दील किया जा रहा है पिछले 4 माह से इस जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है क्षेत्रीय शासन-प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है।मकान में मिट्टी पटाई के लिये जब कोई किसान मकान मालिक 4-5 ट्राली मिट्टी खुदान करवाता है तो आनन-फानन में पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों तक मामला संज्ञान में लिया जाता है। बदले में जब दसोंहजार ट्रालियां मिट्टी खुदाई का कार्य रातों रात किया जा रहा है शासन-प्रशासन मौन है। इस परिपेक्ष में जब उप जिलाधिकारी मितौली से वार्ता की गई तो उप जिला अधिकारी ने बताया मामला हमारे संज्ञान में नहीं है जांच करवा कर कार्रवाई करने की बात कही।
Post a Comment