Click now

डाक विभाग के पाेस्ट मास्टर पद से 2012 मे रिटायर्ड हुई महिला का हुआ निधन

डाक विभाग के पाेस्ट मास्टर पद से 2012 मे  रिटायर्ड हुई महिला का हुआ निधन

बीमारी के चलते हुआ निधन,गॉव मे फैली शाेक की लहर, अन्तिम संस्कार मे उमडी लाेगाें की भीड

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी

गाेला(खीरी)

जनपद लखीमपुर खीरी  तहसील गोला गाेकरननाथ के अन्तर्गत ग्राम कपरहा का है जहॉ की निवासी सावित्री देवी पत्नी नत्थूलाल की बीमारी के चलते आज निधन हाे गया,बता दे कि म्रतक महिला सावित्री देवी डाक विभाग मे पाेस्ट मास्टर के पद से सन् - 2012 मे रिटायर्ड हाे चुकी थी, वहीं सन् - 2012 के पहले पाेस्ट कपरहा के डाक घर मे पाेस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत थी,साथ ही मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता कि स्वास्थ्य खराब हाेने पर घर से म्रतक (सावित्री देवी) काे अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उनका निधन हाे गया,जिसकी जानकारी गॉव वालाे काे मिलते ही ग्रामीणाे व पास पडाेसियाे मे गमगीन जैसा माहाैल देखने काे मिला,श्री नत्थूलाल मास्टर भी प्रधान अध्यापक के पद से भी रिटायर हो चुके हैं उनके एक बेटा और दो बेटियाँ है और सभी की शादी हो गई और तीनों बच्चे सरकारी विद्यायल में अध्यापक के पद पर तैनात है ,वही उनके परिवारी जनाे व रिस्तेदाराे का राे राे कर बुरा हाल हाे गया,साथ ही बता दे कि बाैध्द रीति रिवाज से अन्तिम संस्कार करवाया गया जिसमे भारी संख्या मे महिलाओं तथा बुज़ुर्ग व गॉव के सम्मानित व्यक्ति आैर आम जनता भी अन्तिम संस्कार की यात्रा मे शामिल हुए, जिसमे माैजूद समस्त अनूसूचित जाति की महिलाए व पुरूषाे ने अन्तिम संस्कार मे बढ चढ कर हिस्सा लिया आैर पुरानी हिन्दू धार्मिक परम्पराआें काे ताेडते हुए पुरूषाे के साथ महिलाआे ने कन्धा से कंन्धे से काधां मिलकार अन्तिम यात्रा मे म्रतका की दाेनाे बेटियाें तथा महिलाओं ने बारी बारी से काधां दिया म्रतका को कंधा देने वाली पुत्री सुधा देवी पूजा देवी तथा पुत्रवधु संताेष कुमारी, पाेत्री राखी सिंह तथा उनके एक पुत्र रामप्रकाश गाैतम व दामाद संजीव कुमार गाैतम ,गिरीश चन्द गाैतम परिवार सहित माैके पर माैजूद धीरेंद्र कुमार, जवाहरलाल गौतम , कमल किशोर,छोटे लाल, फूल चंद गौतम, संजय कुमार, रामभरोसे लाल गौतम यशपाल, कुंदन लाल गौतम, गंगाराम,आलोक कुमार आदि भारी संख्या मे ग्रामीण सहित उपस्थिति रहे 

No comments