तेज़ रफ़्तार ने ली फिर एक मासूम की जान रोड पर पंचर खङी ट्रक में पीछे से आ रही बुलेरो ने मारी जबरदस्त टक्कर एक मासूम की गई जान वही पांच जख्मी
तेज़ रफ़्तार ने ली फिर एक मासूम की जान
रोड पर पंचर खङी ट्रक में पीछे से आ रही बुलेरो ने मारी जबरदस्त टक्कर एक मासूम की गई जान वही पांच जख्मी
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
लखीमपुर(खीरी)
मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुटार गोला रोड पर टेडवा पैकेट के आगे गोला की तरफ जा रही ट्रक मे पीछे से बुलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे बुलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई सूचना पाकर 100 डायल 2867 के प्रभारी मुन्नी लाल व सह पुलिस कर्मी प्रवीण मलिक व चौकी प्रभारी संसारपुर धर्मदास सिद्धार्थ हमराह पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचे तथा घायलों को ईलाज के लिए 100डायल गाडी से तत्काल ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला भेजा गया परन्तु इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन माह के मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया तथा अन्य घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला मे भर्ती कराया गया घायलों में ओमवीर पुत्र छोटे व ओमवीर की पत्नी ललिता निवासी विरहा थाना किसनी जिला मैनपुरी व विपिन कुमार पुत्र राम औतार निवासी पृथिपुर थाना किसनी जिला मैनपुरी पृथ्वी पाल व रिन्कू निवासी छिवरामऊ जिला कन्नौज जख्मी है घायलों ने पुलिस को बताया सभी लोग लखीमपुर खीरी के कोहनापुर गांव से किसी कार्यक्रम मे शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे घटना सुबह चार बजे की है अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद आ जाने के कारण ये दुर्घटना हुई हैं।
रोड पर पंचर खङी ट्रक में पीछे से आ रही बुलेरो ने मारी जबरदस्त टक्कर एक मासूम की गई जान वही पांच जख्मी
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी
लखीमपुर(खीरी)
मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुटार गोला रोड पर टेडवा पैकेट के आगे गोला की तरफ जा रही ट्रक मे पीछे से बुलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे बुलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई सूचना पाकर 100 डायल 2867 के प्रभारी मुन्नी लाल व सह पुलिस कर्मी प्रवीण मलिक व चौकी प्रभारी संसारपुर धर्मदास सिद्धार्थ हमराह पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचे तथा घायलों को ईलाज के लिए 100डायल गाडी से तत्काल ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला भेजा गया परन्तु इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन माह के मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया तथा अन्य घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला मे भर्ती कराया गया घायलों में ओमवीर पुत्र छोटे व ओमवीर की पत्नी ललिता निवासी विरहा थाना किसनी जिला मैनपुरी व विपिन कुमार पुत्र राम औतार निवासी पृथिपुर थाना किसनी जिला मैनपुरी पृथ्वी पाल व रिन्कू निवासी छिवरामऊ जिला कन्नौज जख्मी है घायलों ने पुलिस को बताया सभी लोग लखीमपुर खीरी के कोहनापुर गांव से किसी कार्यक्रम मे शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे घटना सुबह चार बजे की है अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद आ जाने के कारण ये दुर्घटना हुई हैं।

Post a Comment