Click now

कै़सर जहां ने किया नामांकन, भारी समर्थन से दिग्गजों के होश उड़े, । कैसर जहां के शक्ति प्रदर्शन से जिला सीतापुर की राजनीति में उलटफेर

कै़सर जहां ने किया नामांकन, भारी समर्थन से दिग्गजों के होश उड़े, । कैसर जहां के शक्ति प्रदर्शन से जिला सीतापुर की राजनीति में  उलटफेर 

श्री न्यूज़24 
गौरव बाजपेई

सीतापुर

सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार , कद्दावर कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद कै़सर जहां ने आज अपना नामांकन किया। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित कर अपना दमखम दिखाया।  कैसर जहां के शक्ति प्रदर्शन से जिला सीतापुर की राजनीति में उलटफेर  देखा जा रहा है । सिर्फ जीआईसी मैदान ही नहीं बल्कि पूरा सीतापुर तिरंगे झंडे से रंगा दिखा।
 वहीं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय इन्टर कालेज के मैदान से लाल बाग , आंख अस्पताल आदि चौराहों पर रोड शो का काफिला देखने को मिला।  साथ ही अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया।
आपको बताते चलें की कैसर जहां को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने से जिले के कार्यकर्ताओं और नेताओं में बड़ा ही जोश दिखाई दे रहा है।
कांग्रेस पार्टी मे  पूर्व विधायक रामपाल यादव सहित लगभग एक सैकड़ा विभिन्न दलों के लोग पूर्व सांसद कैसर जहां ,पूर्व विधायक जासमीर अंसारी व पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद की उपस्थिति में शामिल हूए।
 कैसर जहां के इस रोड शो के दौरान जनता के मिल रहे अपार समर्थन से विपक्षियों के खेमे में हलचल पैदा हो गई है । उक्त मैदान में जनसभा को कैसर जहां , जासमीर अंसारी, जितिन प्रसाद, रामलाल राही व अन्य वरिष्ठ  नेताओं ने विशाल सभा को संबोधित किया।

       इस अवसर पर राम गोपाल मिश्रा, हरीश बाजपेई ,  जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित  , अनुसुइया शर्मा ,  फरहद वेग ,सनी ,पुष्पा भार्गव,  ,अनिल वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व  पूर्व विधायक रामपाल यादव के समर्थक उपस्थित थे।गौरव बाजपेई प्रमुख संवा ददाता श्री न्यूज 24 सीतापुर

No comments