ज़फर अली नक़वी नें कहा कि समूचे क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूँ,कांग्रेस के प्रति जनता का उत्साह व लगाव देखने को मिल रहा
ज़फर अली नक़वी नें कहा कि समूचे क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूँ,कांग्रेस के प्रति जनता का उत्साह व लगाव देखने को मिल रहा
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी जी ने आज पलिया विधानसभा क्षेत्र में सभाएं कर सघन जन संपर्क किया।कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी नें कहा कि समूचे क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूँ। कांग्रेस के प्रति जनता का उत्साह व लगाव देखने को मिल रहा है जो समर्थन मुझे 2009 में मिला था उससे कही ज्यादा इस बार मिल रहा है। पलिया क्षेत्र के किसानों से हमारी बैठकें हुई किसानों में खासी नाराज़गी है। वास्तव में परेशान दिखे छोटे किसान तो तभाही की कगार पर हैं।हर वर्ग की जनता ने क्रोध जाहिर किया। आम जनमानस की आवाज़ है कि आज जनता का भरोसा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से टूट गया है। जितने वादे भाजपा द्वारा किये गए एक भी वादा पूरा नही हुआ।
साथ ही साथ यह भी बताया कि गड्ढामुक्त का दम भरने वाली सरकार एक भी गड्ढा नही भर पाए जो जनपद की सड़कें कांग्रेस कार्यकाल में कभी थी आज वह गड्ढायुक्त हो चुकी हैं। हर क्षेत्र में बदहाली नजर आ रही है। न तो मौजूद सांसद के नाम पर एक भी उपलब्धी है न मोदी सरकार की यह जनता का मानना है।
वही दूसरी तरफ एक हीं परिवार ने 40 साल तक प्रतिनिधित्व किया, वह भी जनता के विश्वास पर खरे नही उतरे उनकी भी प्रदेश मे कई बार सरकार रही है उपलब्धी के नाम पर शून्य है। अपने शासन काल में जनता का शोषण हीं हुआ है। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष सचिन साह, प्रदेश प्रवक्ता सैफ अली नक़वी, आबिद कमर खान (नगर अध्यक्ष पलिया), रामचंद्र राना, अवधेश कुमार, कोमल गुप्ता, शुखविन्दर कौर, गुरनाम सिंह, रामचंद्र प्रधान, दीपू गोश्वामी, गिन्दू यादव, अली जान, गुड्डू भाई आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रवि तिवारी ने दी।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद ज़फर अली नक़वी जी ने आज पलिया विधानसभा क्षेत्र में सभाएं कर सघन जन संपर्क किया।कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी नें कहा कि समूचे क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूँ। कांग्रेस के प्रति जनता का उत्साह व लगाव देखने को मिल रहा है जो समर्थन मुझे 2009 में मिला था उससे कही ज्यादा इस बार मिल रहा है। पलिया क्षेत्र के किसानों से हमारी बैठकें हुई किसानों में खासी नाराज़गी है। वास्तव में परेशान दिखे छोटे किसान तो तभाही की कगार पर हैं।हर वर्ग की जनता ने क्रोध जाहिर किया। आम जनमानस की आवाज़ है कि आज जनता का भरोसा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से टूट गया है। जितने वादे भाजपा द्वारा किये गए एक भी वादा पूरा नही हुआ।
साथ ही साथ यह भी बताया कि गड्ढामुक्त का दम भरने वाली सरकार एक भी गड्ढा नही भर पाए जो जनपद की सड़कें कांग्रेस कार्यकाल में कभी थी आज वह गड्ढायुक्त हो चुकी हैं। हर क्षेत्र में बदहाली नजर आ रही है। न तो मौजूद सांसद के नाम पर एक भी उपलब्धी है न मोदी सरकार की यह जनता का मानना है।
वही दूसरी तरफ एक हीं परिवार ने 40 साल तक प्रतिनिधित्व किया, वह भी जनता के विश्वास पर खरे नही उतरे उनकी भी प्रदेश मे कई बार सरकार रही है उपलब्धी के नाम पर शून्य है। अपने शासन काल में जनता का शोषण हीं हुआ है। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष सचिन साह, प्रदेश प्रवक्ता सैफ अली नक़वी, आबिद कमर खान (नगर अध्यक्ष पलिया), रामचंद्र राना, अवधेश कुमार, कोमल गुप्ता, शुखविन्दर कौर, गुरनाम सिंह, रामचंद्र प्रधान, दीपू गोश्वामी, गिन्दू यादव, अली जान, गुड्डू भाई आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रवि तिवारी ने दी।
Post a Comment