Click now

पुलिस ने कर दिखाया जोली llb2 फ़िल्म जैसा कारनामा,असली वारंटी को मोटी रकम लेकर छोङा

पुलिस ने कर दिखाया जोली llb2 फ़िल्म जैसा कारनामा,असली वारंटी को मोटी रकम लेकर छोङा

श्री न्यूज़24
रिज़वान अली

सिंगाही-खीरी

पुलिस ने कर दिखाया जोली llb2 फ़िल्म जैसा कारनामा। असली वारंटी को मोटी रकम लेकर छोङा। उसी के मिलते जुलते नाम के व्यक्ति को भेज दिया न्यायालय जहां हुई उसकी पहचान न्यायालय ने वापस भेजा और पुलिस लगाई कङी फटकार। कस्बे मे पिछले चार साल से तैनात एस आई सुरेश सिंह के कारनामे से सिंगाही पुलिस की हुई किरकिरी।
सीजेएम कोर्ट ने कसबा सिंगाही के वार्ड संख्या एक निवासी सलीम पुत्र जमालू के दहेज प्रताडऩा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। शुक्रवार की रात हल्का दरोगा सुरेश कुमार सिंह ने जमालू के घर की जगह वार्ड संख्या सात निवासी जमालुद्दीन के घर की जगह वार्ड संख्या सात निवासी सलीम पुत्र जमालुद्दीन के घर पर छापा मारा। पुलिस जब सलीम को पकड़कर चली तो सलीम ने रोता-गिड़गिड़ता रहा। उसने कई बार कहा कि साहब उस पर कोई केस नहीं है। उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया है। उसके घर वाले भी दरोगा की मिन्नतें करते रहे, लेकिन रुतबे में चूर दरोगा जी ने किसी की भी नहीं सुनी। उसे लाकर हवालात में बंद कर दिया। उसका आधार कार्ड भी नहीं देखा। इतना ही नहीं पुलिस ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं। उसके नाम-पते की पुष्टि भी करना उचित नहीं समझा। शनिवार को उसका चालान कर सीजेएम कोर्ट लाए। जहां अभिलेखों में सलीम पुत्र जमालुद्दीन का कोई वारंटी नहीं था। इससे पुलिस में खलबल मच गई। अभियुक्तों को पेश करने आए सिपाहियों ने आनन-फानन में पूरा मामला इंस्पेक्टर अजय कुमार और हल्का दरोगा को बताया। बाद में सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर उसे छोड़ दिया।

No comments