Click now

सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता महा अभियान चलाया जा रहा

सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता महा अभियान चलाया जा रहा

श्री न्यूज़ 24
हरिशंकर पाठक

लखीमपुर

सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक( माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस तक ) स्वच्छता महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज  जिला लखीमपुर खीरी के निघासन ब्लॉक के गाँव सहतेपुरवा,  में संस्कार केंद्र के बच्चे, यूथ क्लब के युवाओं व गाँव के सेवाभावी सब लोग ने मिलकर गाँव में जन जागरूकता संदेश रैली निकलते हुए लोगो को संदेश दिया ।
(1) मेरा गाँव साफ हो जिसमें सबका साथ हो,
(2) स्वच्छता अपनाएं बीमारी भगाए
 (3) पालीथीन से नाता तोडो स्वच्छता से स्वच्छता से नाता जोड़ों इसी क्रम में  में आज सहतेपुरवा में संकटा देवी मंदिर के पास सफाई अभियान चलाया गया ।
फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन किसी न किसी सार्वजनिक स्थल जैसे मन्दिर परिसर, विद्यालय परिसर, पंचायत भवन, गाँव के रास्ते, आदि स्थानों पर प्रतिदिन 2 घंटे सभी लोग मिल जुल कर सामूहिक श्रमदान करेंगे और अपने गाँव गली  को स्वच्छ बनाएंगे । सूर्या फाउंडेशन के  अवध क्षेत्र  प्रमुख विनोद ने बताया कि हमारे आसपास जो गंदगी होती है उसकी साफ सफाई व स्वच्छता करके  हम अपने जीवन में अ समय होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं।इस कार्यक्रम में  फाउंडेसन के कार्यकर्ता सियाराम, राजू, रामसेवक, अमित , अर्पित , धनपत, रामू, भीम भईया आदि लोगों के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

No comments