Click now

ब्लाइंड मर्डर व लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण, मुठभेड़ में लूट के माल सहित 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्ता

ब्लाइंड मर्डर व लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण, मुठभेड़ में लूट के माल सहित 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्ता

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 22-09-19 को थाना निघासन पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर व लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 शातिर अभियुक्तों प्रदीप कुमार पुत्र प्रेम सिंह नि० ग्राम बौझवा थाना पलिया जनपद खीरी वीरेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप नि० ग्राम सरखना पश्चिम थाना पलिया जनपद खीरी
अकरम पुत्र रमजान नि० ग्राम गुलराटांडा थाना पलिया जनपद खीरी साकिर अली पुत्र सोनू नि0 ग्राम गुलराटांडा थाना पलिया जनपद खीरी को पुलिस मुठभेड़ में ग्राम खैरहनी पचपेड़ा मार्ग से लूटी गई 08 अदद भैंसों व दो चार पहिया वाहन एवं अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा लूट/चोरी के सामानों का अवैध व्यापार किया जाता है।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा, दिनांक 20-09-19 को 08 भैंसे लेकर उनके चारा हेतु गए जंगल गए भगवानदीन यादव (68 वर्ष) पुत्र अयोध्या प्रसाद नि० ग्राम बौधियाकला थाना निघासन जनपद खीरी की हत्या कर उनकी 08 भैंसे लूट ली गयी थी। जिसके संबंध में थाना निघासन पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 302,392,341 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

बरामदगी

 1.लूटी गई 08 अदद भैसे
 2. 01 अदद अवैध देशी अद्धी 12 बोर
3. 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर
4. 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर
5. 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
6. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
7. 02 अदद चार पहिया वाहन महिन्द्रा मैक्सिमो

No comments