Click now

लगभग 6.25 लाख रुपये कीमत के 12.50 ग्राम ब्राउन शूगर के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लगभग 6.25 लाख रुपये कीमत के 12.50 ग्राम ब्राउन शूगर के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों व इनका अवैध रूप से व्यापार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 21-09-19 को समय शाम  17.20 बजे थाना गौरीफंटा व एस०एस०बी० की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुआं नं० 4,वन बैरियर डिगनिया से शातिर अभियुक्त प्रभात कुमार राना पुत्र कल्लू राम राना नि० ग्राम बजाही थाना गौरीफंटा जनपद खीरी को 12.50 ग्राम ब्राउन शूगर जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6.25 लाख रु० है व 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

1. 12.50 ग्राम ब्राउन शूगर कीमत 6.25 लाख रु०
2. 01 मोटरसाइकिल।

No comments