Click now

ग्राम तारानगर में सगे दो भाइयों के घर से हुई चोरी

ग्राम तारानगर में सगे दो भाइयों के घर से हुई चोरी

श्री न्यूज़ 24
अंकुल गिरी/नागेश पाठक

निघासन खीरी

ग्राम तारानगर में सगे दो भाइयों के घर से हुई चोरी ग्राम तारानगर के निवासी वेद कुमार पांडे पुत्र रमाशंकर पांडेज निवासी तारानगर मजरा मुड़ा बुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी वेद कुमार पांडे के वहां से आज दिनांक 22/09/2019 की रात लगभग 2:30 बजे की रात कुछ अज्ञात चोर घर के पीछे दीवाल पर चढ़कर घर में घुसकर कमरे में ताला पड़ा हुआ ताला तोड़कर किसी भी तरह से सामान चोरी हुआ जो कि लगभग आठ लाख बताया जा रहा है सोने का हार 2 तोला सोने की झुमकी 10 ग्राम एलआईसी के LIC के बीमा के दस्तावेज आधार कार्ड पैन कार्ड व बैंक पासबुक व एटीएमATMव नगद केस ₹30000 हजार रुपए व बच्चों की मार्कशीट हाई स्कूल इंटर व बाईनामा के कागज कुछ सोने का सामान और चोरी हुआ हैजो कि इतना सामान चोरी हुआ है लगभग आठ लाख का बताया जा रहा है इनके छोटे भाई वीरेंद्र कुमार पांडे के यहां से चोरी हुई है जो कि सोने का हार 4 तोला सोने की अंगूठी दो चांदी की पायल 4 जोड़ी एक मांग बेँदी सोने की एक झुलनिया सोने की आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक व और दस्तावेज गायब हुए नगद केस ₹20000 हजार रुपए नाक के फूल 4 बच्चों की मार्कशीट वगैरा गायब हैं इतना सामान गायब है लगभग सात लाख से का बताया जा रहा है जो कि तारानगर में आए दिन चोरी होती रहती सगे दो भाइयों के घर एक ही रात में हुई चोरी लगभग 15 लाख का सामान बताया जा रहा है जो चोरों की मुखबिर नहीं पता चल पा रही है चोरों का गैंग काफी लंबा  लग रहा है झंडी थाना चौकी इंचार्ज राहुल सिंह को चोरी की जानकारी दी गई चौकी इंचार्ज राहुल सिंह जी मौके पर पहुंचकर मुयाना किया पूरी जानकारी ली निघासन थाना मैं जानकारी दी गई रिपोर्ट लिखाई गई सीओ राकेश नायक कोतवाल दीपक शुक्ला ने कहा है सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा जबकि तारानगर गांव में आए दिन चोरी होती रहती हैं।

No comments