Click now

कस्टम विभाग ने बॉर्डर पर चलाया औचकचेकिंग अभियान चेकिंग कार्रवाई से गौरीफंटा बॉर्डर पर मचा हड़कंप

कस्टम विभाग ने बॉर्डर पर चलाया औचकचेकिंग अभियान
चेकिंग कार्रवाई से गौरीफंटा बॉर्डर पर मचा हड़कंप

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा/राजू सिंह

पलिया कला-खीरी

गौरीफंटा  की भारत-नेपाल  सीमा पर कस्टम अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव की दिशा निर्देश पर औचक चेकिंग अभियान चलाया गयाऔर  सतर्कता बढ़ाते हुए कस्टम विभाग ने भारत से नेपाल  आने जाने वाली सभी बसों को रोककर बारीकियों से  सामान को चेक किया। इससे सीमा पर अफरा-तफरी मची रही।
उल्लेखनीय है  कि  सीमा पर गुडस्कैरिंग के साथ ही अब सीमा पर मानवतस्कर  भी सक्रिय होते जा रहे हैं। जिसको लेकर कस्टम विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और चेकिंग अभियान चलाते हुए बॉर्डर पर आने जाने वाली नेपाली नंबरों की बसों को रोककर सामानों को बारीकियों से चेक किया और साथ ही हिदायत देते हुए बसों के कंडक्टर-ड्राइवरों को भी समझाया की बसों में अगर कोई भी आपत्तिजनक व तस्करी से संबंधित चीजें लाई गई या बॉर्डर पार कराते हुए पकड़े गए तो सख्त  कार्रवाई की जाएगी कस्टम विभाग की ईस कार्रवाई से गौरीफंटा बॉर्डर पर हड़कंप मचा रहा। वही सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि खुली सीमा व बॉर्डर को भापकर तस्कर लाभ उठाते रहते हैं। इस समय खुली सीमा पर से सबसे ज्यादा जाली नोटों और मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। जिससे शहरी व भारतीय सीमा क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था चौपट होती जा रही है। सीमा पर अवैध रास्तों से पेट्रोलियम पदार्थों, असलहों, चोरी के वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक सामान, अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कस्टम विभाग ने सख्त रुख अपनाया है और भारत-नेपाल की खुली सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को दृष्टि रखते हुए कस्टम विभाग ने बॉर्डर से होकर गुजरने वाली तस्करी पर भी काफी शक्ति से लगाम भी लगाया है, लेकिन सीमा पर ही जंगल स्थित है। इसलिये तस्कर घने जंगलो के बीच के रास्तों का इस्तेमाल करके तस्करी करते है।
कस्टम सिपाही संभू नाथ यादव ने बताया है कि अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए तिलकराम यादव, शंभू नाथ यादव,राम कुमार बाजपेई एवम रामलाल सैनी, ने  संयुक्त सघन चेकिंगअभियान चलाया गया।

No comments