झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से बच्चे की मौत जिम्मेवार कौन
झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से बच्चे की मौत जिम्मेवार कौन
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी
स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बाजूद भी झोला छाप डाक्टरों पर अंकुश नही लग पा रहा है। झोला छापो के उपचार से आम नागरिक मौत के मुह में समा रहे हैं। ताज़ा मामला थाना हैदराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भाल्लिया का है। जहां भललिया निवासी सरोज कुमार के 5 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की झोलाछाप के उपचार के पश्चात अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे ही मौत हो गयी । घटना की खबर पाकर मौके पर पहुची हैदराबाद पुलिस ने अजय कुमार की लाश का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।अभय कुमार के पिता सरोज कुमार के अनुसार बीते दो दिन पूर्व अभय को उल्टी,दस्त के साथ साथ बुखार हुआ,जिसे सरोज गावँ में क्लीनिक खोल कर बैठे झोलाछाप कथित चिकित्सक जो अपने आपको फरधान पी एच सी में कंपाउंडर के पद पर तैनात बताता वहां ले गए । जहा कथित डाक्टर ने बोतल चढ़ाते हुये कई इन्जेक्शन लगा दिया,और चला गया ।रात्रि मे ही जब अजय की हालत खराब हुई तो पिता सरोज आनन फानन में गोला सी एच सी लेकर गए ,जहाँ डाक्टर ने देखते ही जिलाअस्पताल रेफर कर दिया और जब तक अभय लखीमपुर पहुचता उससे पहले ही रास्ते मे वो जिंदगी की जंग हार गया।तत्पश्चात घटना की जानकारी हैदराबाद पुलिस को परिजनों ने दी जानकारी पाकर मौके पर पहुचे हैदराबाद एस ओ धर्मदास सिद्धार्थ ने शव का पंचनामा भरकर झोलाछाप के अस्पताल को सीज कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कथित चिकित्सक के बिरुध पुलिस को पिता ने तहरीर दी है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अब सवाल ये है कि-----?
आखिर क्यों नही बन्द हो पा रहे है झोला छाप अस्पताल?
किसका प्राप्त है संरक्षण?
क्यों कर रहे ये आम नागरिको की जिंदगी से खिलवाड़?
इनको बढ़ाबा देने के कहि हम आप भी जिम्मेवार तो नही?
आखिर कब लगेगी इन झोलाछाप डॉक्टरो पर लगाम?
इस प्रकार की आमजनता के साथ हो रही घटनाओं का जिम्मेवार कौन?
श्री न्यूज़ 24
आलोक कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी
स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बाजूद भी झोला छाप डाक्टरों पर अंकुश नही लग पा रहा है। झोला छापो के उपचार से आम नागरिक मौत के मुह में समा रहे हैं। ताज़ा मामला थाना हैदराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भाल्लिया का है। जहां भललिया निवासी सरोज कुमार के 5 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की झोलाछाप के उपचार के पश्चात अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे ही मौत हो गयी । घटना की खबर पाकर मौके पर पहुची हैदराबाद पुलिस ने अजय कुमार की लाश का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।अभय कुमार के पिता सरोज कुमार के अनुसार बीते दो दिन पूर्व अभय को उल्टी,दस्त के साथ साथ बुखार हुआ,जिसे सरोज गावँ में क्लीनिक खोल कर बैठे झोलाछाप कथित चिकित्सक जो अपने आपको फरधान पी एच सी में कंपाउंडर के पद पर तैनात बताता वहां ले गए । जहा कथित डाक्टर ने बोतल चढ़ाते हुये कई इन्जेक्शन लगा दिया,और चला गया ।रात्रि मे ही जब अजय की हालत खराब हुई तो पिता सरोज आनन फानन में गोला सी एच सी लेकर गए ,जहाँ डाक्टर ने देखते ही जिलाअस्पताल रेफर कर दिया और जब तक अभय लखीमपुर पहुचता उससे पहले ही रास्ते मे वो जिंदगी की जंग हार गया।तत्पश्चात घटना की जानकारी हैदराबाद पुलिस को परिजनों ने दी जानकारी पाकर मौके पर पहुचे हैदराबाद एस ओ धर्मदास सिद्धार्थ ने शव का पंचनामा भरकर झोलाछाप के अस्पताल को सीज कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कथित चिकित्सक के बिरुध पुलिस को पिता ने तहरीर दी है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अब सवाल ये है कि-----?
आखिर क्यों नही बन्द हो पा रहे है झोला छाप अस्पताल?
किसका प्राप्त है संरक्षण?
क्यों कर रहे ये आम नागरिको की जिंदगी से खिलवाड़?
इनको बढ़ाबा देने के कहि हम आप भी जिम्मेवार तो नही?
आखिर कब लगेगी इन झोलाछाप डॉक्टरो पर लगाम?
इस प्रकार की आमजनता के साथ हो रही घटनाओं का जिम्मेवार कौन?
Post a Comment