Click now

पलियाकलां।।नगर की पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था किसान मोहल्ला में एक सप्ताह से नहीं उठा कूड़ा

नगर की पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था किसान मोहल्ला में एक सप्ताह से नहीं उठा कूड़ा

संक्रमक रोगों के फैलने के आसार बढे

श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/ राजू सिंह

पलियाकलां-खीरी

नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है,जिससे लोगों में खास रोष व्याप्त है।नगर में जगह-जगह कूड़े कर  ढेर लगे।नालियां गन्दगी से भरी है।इससे संक्रामक रोगों से  ग्रस्त मरीजों की संख्या सरकारी तथा निजी डॉक्टरों की क्लीनिकों पर लगातार बढ़ती जा रही है। नागरिकों ने ईओ व चेयरमैन को पत्र देकर सफाई व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।
 उल्लेखनीय है कि नगर के मोहल्ला किसान सेकंड में एक माह के बाद नालियों की सफाई हुई थी,जिसमें   नालियों का कूड़ा एक हफ्ता से लोगों  के  घरों के सामने कूड़े के ढेर  लगें। जिससे निकलने वाली दुर्गंध से मोहलवासी खसे परेशान हैं, जबकि  भीषण गर्मी के बीच इससे गम्भीर संक्रामक रोगों के फैलने के आसार बढ़ने लगे हैं।
जिसकी सुनवाई ना हो रही मेंबर से ना हो रही नगरपालिका में सभी मोहल्ला वासी गंदगी से है परेशान नगरपालिका के नाली साफ करने वाले कर्मचारी अपनी ड्यूटी के वक्त  08ः 01 पे बैठे रेलवे लाइन पर अपने जानवर ढूंढने की तलाश में मोहल्ला वासियों ने उनसे इस बात को कहा तो उनका कहना है कि इस बात को नगरपालिका में काहे जाकर।

No comments