पलियाकलां।।नेपाल में 29 लाख 80 हजार अवैध रकम के साथ पकड़ा गया एक भारतीय
नेपाल में 29 लाख 80 हजार अवैध रकम के साथ पकड़ा गया एक भारतीय
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
भारत नेपाल सीमा पर बसे नेपाल के धनगढ़ी शहर में एक भारतीय को 29 लाख 80 हजार अवैध रकम सहित पकड़ा गया है।पकड़े गए व्यक्ति का नाम अतुल वर्मा निवासी पलिया कला खीरी बताया गया है । अतुल वर्मा के पास भारतीय नंबर की स्विफ्ट डिजायर यूपी 31 एके 7348 भी बरामद की गई है।
पकड़े गए रूपयों में पच्चीस लाख नेपाली रूपया व तीन लाख की भारतीय करेंसी है। नेपाली पुलिस के मुताबिक रूपया पलिया से कार में छिपाकर लाया गया था।अब सवाल यह है कि भारतीय सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां उस वक्त क्या कर रही थी जब वह बार्डर क्रॉस कर रहा था।कड़ी चेकिंग का दावा करने वाली सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी
भारत नेपाल सीमा पर बसे नेपाल के धनगढ़ी शहर में एक भारतीय को 29 लाख 80 हजार अवैध रकम सहित पकड़ा गया है।पकड़े गए व्यक्ति का नाम अतुल वर्मा निवासी पलिया कला खीरी बताया गया है । अतुल वर्मा के पास भारतीय नंबर की स्विफ्ट डिजायर यूपी 31 एके 7348 भी बरामद की गई है।
पकड़े गए रूपयों में पच्चीस लाख नेपाली रूपया व तीन लाख की भारतीय करेंसी है। नेपाली पुलिस के मुताबिक रूपया पलिया से कार में छिपाकर लाया गया था।अब सवाल यह है कि भारतीय सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां उस वक्त क्या कर रही थी जब वह बार्डर क्रॉस कर रहा था।कड़ी चेकिंग का दावा करने वाली सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है।

Post a Comment