पलियाकलां।।रेल विकास निगम लि0 के द्वारा स्पीड ट्रायल के तहत लखीमपुर से एक डीजल इंजन मैलानी जंक्शन पहुंचा
रेल विकास निगम लि0 के द्वारा स्पीड ट्रायल के तहत लखीमपुर से एक डीजल इंजन मैलानी जंक्शन पहुंचा
इंजन को देखने के लिए स्टेशन पर सैकड़ों की भीड़ हुई जमा
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजू सिंह
पलियाकलाँ (खीरी )
रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा लखीमपुर से मैलानी जंक्शन के मध्य कराए गए स्पीड ट्रायल रन के तहत एक डीजल इंजन मैलानी पहुंचा,इंजन को देखने के लिए तमाम लोगों की भीड़ स्टेशन पर जमा हो गई।स्पीड ट्रायल रन का इंजन जैसे ही मैलानी स्टेशन पर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद सैकड़ों की संख्या के लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया व बहुत से लोगों ने इंजन के साथ सेल्फी भी ली।
ज्ञात रहे कि मैलानी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए रेल यातायात ही एकमात्र साधन है इसलिए समस्त क्षेत्रवासी बड़ी लाइन पर रेलगाड़ी चलने की उम्मीद लिए बैठे हैं।स्पीड ट्रायल रन निरीक्षण के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड के डीजीएम एसके वर्मा,प्रबंधक विनोद तिवारी,साइड इंजीनियर सुनील जयराम,सीनियर डीईएन वीपी सिंह,एडीईएन सीतापुर एस श्रीवास्तव,यातायात निरीक्षक लखीमपुर विजय कुमार सिंह,चीफ लोको इंस्पेक्टर चारबाग लखनऊ उमेश सिंह,सीतापुर से आए इंजन के लोको पायलट दिनेश कुमार,सह लोको पायलट अनुराग शुक्ला एवं गार्ड विवेक चौरसिया मौजूद रहे।
लोको पायलट दिनेश कुमार ने बताया कि यह स्पीड ट्रायल रन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया है जो कि सफल रहा।
चीफ लोको इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया कि लखीमपुर से मैलानी के मध्य 60 किलोमीटर की दूरी में स्पीड ट्रायल रन के तहत जो इंजन आया है वह गोमती एक्सप्रेस का है लखीमपुर स्टेशन से दोपहर 12:12 पर चल कर दोपहर 2:20 पर पहुंचा था।
इंजन को देखने के लिए स्टेशन पर सैकड़ों की भीड़ हुई जमा
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजू सिंह
पलियाकलाँ (खीरी )
रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा लखीमपुर से मैलानी जंक्शन के मध्य कराए गए स्पीड ट्रायल रन के तहत एक डीजल इंजन मैलानी पहुंचा,इंजन को देखने के लिए तमाम लोगों की भीड़ स्टेशन पर जमा हो गई।स्पीड ट्रायल रन का इंजन जैसे ही मैलानी स्टेशन पर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद सैकड़ों की संख्या के लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया व बहुत से लोगों ने इंजन के साथ सेल्फी भी ली।
ज्ञात रहे कि मैलानी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए रेल यातायात ही एकमात्र साधन है इसलिए समस्त क्षेत्रवासी बड़ी लाइन पर रेलगाड़ी चलने की उम्मीद लिए बैठे हैं।स्पीड ट्रायल रन निरीक्षण के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड के डीजीएम एसके वर्मा,प्रबंधक विनोद तिवारी,साइड इंजीनियर सुनील जयराम,सीनियर डीईएन वीपी सिंह,एडीईएन सीतापुर एस श्रीवास्तव,यातायात निरीक्षक लखीमपुर विजय कुमार सिंह,चीफ लोको इंस्पेक्टर चारबाग लखनऊ उमेश सिंह,सीतापुर से आए इंजन के लोको पायलट दिनेश कुमार,सह लोको पायलट अनुराग शुक्ला एवं गार्ड विवेक चौरसिया मौजूद रहे।
लोको पायलट दिनेश कुमार ने बताया कि यह स्पीड ट्रायल रन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया है जो कि सफल रहा।
चीफ लोको इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया कि लखीमपुर से मैलानी के मध्य 60 किलोमीटर की दूरी में स्पीड ट्रायल रन के तहत जो इंजन आया है वह गोमती एक्सप्रेस का है लखीमपुर स्टेशन से दोपहर 12:12 पर चल कर दोपहर 2:20 पर पहुंचा था।

Post a Comment