पलियाकलां।।सुरक्षा के मद्देनजर सीमा पर पुलिस ने की गश्त
सुरक्षा के मद्देनजर सीमा पर पुलिस ने की गश्त
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजू सिंह
पलियाकलाँ/चन्दचौकी-खीरी
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा और मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चंदनचौकी कोतवाल ने एसएसबी व पुलिस बल के साथ चंदनचौकी बाजार समेत आसपास के कई गांवों का भृमण करकर ग्रामीणों से मुलाकत कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की भी अपील की।उन्होंने अराजक तत्वों को गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
इस दौरानप्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदन चौकी सियाराम ,उप निरीक्षक राजीव यादव ,हेकां शिवपूजन तिवारी,सिपाही विपुल राठी, सुनील कुमार,.जय चंद,आदि के संग एसएस बी जवानों के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर पैदल गश्त कर सभी को जागरूक और सुरक्षा का अहसास कराया गया।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र/राजू सिंह
पलियाकलाँ/चन्दचौकी-खीरी
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा और मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चंदनचौकी कोतवाल ने एसएसबी व पुलिस बल के साथ चंदनचौकी बाजार समेत आसपास के कई गांवों का भृमण करकर ग्रामीणों से मुलाकत कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की भी अपील की।उन्होंने अराजक तत्वों को गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
इस दौरानप्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदन चौकी सियाराम ,उप निरीक्षक राजीव यादव ,हेकां शिवपूजन तिवारी,सिपाही विपुल राठी, सुनील कुमार,.जय चंद,आदि के संग एसएस बी जवानों के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर पैदल गश्त कर सभी को जागरूक और सुरक्षा का अहसास कराया गया।
Good
ReplyDelete