पलियाकलां।।माता पूर्णागिरि के दरबार में हुए भंडारा में शामिल हुए पलिया के तमाम श्रद्धालु
माता पूर्णागिरि के दरबार में हुए भंडारा में शामिल हुए पलिया के तमाम श्रद्धालु
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
माता पूर्णागिरि धाम यात्रा में दिनांक 1 सितम्बर 2019 से 10 सितम्बर तक पलिया कला के कृष्णा कुमार ( गोपी ) के संयोजक द्वारा पलियावासियो के सहयोग से 12वा वार्षिक भंडारा का आयोजन पूर्णागिरि माता मंदिर में टुन्नास पर धर्मशाला में किया गया जहां पर हजारों की संख्या में भक्तगड़ पहुँचकर माता के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया बीते दिवस पलिया के समाजसेवी आलोक मिश्र "भइया" भी अपने मित्रो , भाई बन्धुओ के साथ पहुँच कर माता पूर्णागिरि के दर्शन कर श्रंगार पूजन ,पाठ,आरती की तथा सभी के साथ चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया तथा माँ पूर्णागिरि , माँ काली , भौरव बाबा , चरण पादुका के दर्शन कर नेपाल देश मे स्तिथ सिद्ध बाबा के भी दर्शन किये तत्य समय शिवगेश श्रीवास्तव , प्रभाकर रास्तोगी, गोविन्द हमाल , पंकज पाण्डेय, विपुल शुक्ल , आलोक शर्मा तथा आयुष पाण्डेय सहित हजारो भक्तगड मौजूद रहे।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
माता पूर्णागिरि धाम यात्रा में दिनांक 1 सितम्बर 2019 से 10 सितम्बर तक पलिया कला के कृष्णा कुमार ( गोपी ) के संयोजक द्वारा पलियावासियो के सहयोग से 12वा वार्षिक भंडारा का आयोजन पूर्णागिरि माता मंदिर में टुन्नास पर धर्मशाला में किया गया जहां पर हजारों की संख्या में भक्तगड़ पहुँचकर माता के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया बीते दिवस पलिया के समाजसेवी आलोक मिश्र "भइया" भी अपने मित्रो , भाई बन्धुओ के साथ पहुँच कर माता पूर्णागिरि के दर्शन कर श्रंगार पूजन ,पाठ,आरती की तथा सभी के साथ चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया तथा माँ पूर्णागिरि , माँ काली , भौरव बाबा , चरण पादुका के दर्शन कर नेपाल देश मे स्तिथ सिद्ध बाबा के भी दर्शन किये तत्य समय शिवगेश श्रीवास्तव , प्रभाकर रास्तोगी, गोविन्द हमाल , पंकज पाण्डेय, विपुल शुक्ल , आलोक शर्मा तथा आयुष पाण्डेय सहित हजारो भक्तगड मौजूद रहे।
Post a Comment